Virat Kohli 100 Test: विराट कोहली के 100वें टेस्ट का गवाह बनेंगे गांगुली ? BCCI अध्यक्ष ने कह दी बड़ी बात

कोहली और गांगुली के बीच पिछले कुछ समय में रिश्ते उतार चढ़ाव भरे रहे हैं और इस दौरान कोहली का कप्तानी करियर भी खत्म हो गया. गांगुली ने कहा था कि कप्तान बने रहने के आग्रह के बावजूद कोहली ने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2022 6:44 AM

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में मोहाली के क्रिकेट स्टेडियम में कदम रखते ही विराट कोहली (virat kohli) इतिहास रच देंगे. विराट कोहली 100वां टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों की खास सूची में शामिल हो जाएंगे. विराट कोहली को इसके लिए बधाई भी मिलनी शुरू हो गयी है. भारत के लिए 100 या उससे अधिक टेस्ट खेल चुके खिलाड़ियों ने भी विराट कोहली को अग्रिम बधाई दी है. जिसमें भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) भी शामिल हैं.

क्या विराट कोहली के 100वें टेस्ट का गवाह बनेंगे सौरव गांगुली

सौरव गांगुली को पता है कि विराट कोहली शुक्रवार को यानी आज जब अपने 100वें टेस्ट के लिए मैदान पर उतरेंगे तो यह उनके लिए कितना बड़ा लम्हा होगा, लेकिन सवाल उठता है कि क्या बीसीसीआई अध्यक्ष इस खास लम्हे के गवाह बनेंगे या नहीं, यह सवाल सभी के दिमाग मैं चल रहा है. क्योंकि कोहली और गांगुली के बीच पिछले कुछ समय में रिश्ते उतार चढ़ाव भरे रहे हैं और इस दौरान कोहली का कप्तानी करियर भी खत्म हो गया. गांगुली ने कहा था कि कप्तान बने रहने के आग्रह के बावजूद कोहली ने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी. कोहली ने हालांकि कहा कि जब उन्होंने पहली बार पद छोड़ने की इच्छा जताई तो उनसे इस तरह का कोई आग्रह नहीं किया गया. इसके बाद कोहली को एकदिवसीय टीम के कप्तान के रूप में हटा दिया गया और जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शृंखला गंवाने के बाद उन्होंने टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ दी. खबर है कि सौरव गांगुली मोहाली में इस खास मौके पर मौजूद रहेंगे.

Also Read: Virat Kohli 100 Test: विराट कोहली का 100वें टेस्ट पर आया बड़ा बयान, कहा- इस दिन के बारे में कभी नहीं सोचा

गांगुली ने की विराट कोहली की जमकर तारीफ

बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की और कहा, उन्हें भरोसा है कि यह दिग्गज बल्लेबाज भविष्य में अपने करियर में और बड़ी उपलब्धियां हासिल करेगा. बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा कि गए वीडियो संदेश में गांगुली ने कोहली को बधाई देते हुए कहा कि वह यहां श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में जब मैदान पर उतरेंगे तो यह उनके लिए सपना साकार होने वाला लम्हा होगा. तैंतीस साल के कोहली सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, गांगुली, हरभजन सिंह और इशांत शर्मा के बाद 100 टेस्ट खेलने वाले 12वें भारतीय बनेंगे.

विराट कोहली का 100वां टेस्ट भारतीय क्रिकेट के लिए एतिहासिक पल : गांगुली

सौरव गांगुली ने अपने संदेश में कहा, यह भारतीय क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि है, जब आप देशके लिए क्रिकेट खेलना शुरू करते हो तो 100 टेस्ट मैच खेलने का सपना देखते हो. यह विराट के लिए बड़ा लम्हा है, यह भारतीय क्रिकेट के लिए एतिहासिक पल है. उन्होंने कहा, मैं निजी तौर पर 100 टेस्ट की उपलब्धि का हिस्सा रहा हूं, 11 साल पहले. बीसीसीआई की ओेर से तथा 100 टेस्ट खेलने वाले पूर्व कप्तान के रूप में मैं उसे शुभकामनाएं देता हूं. उसका करियर शानदार रहा है. उसके पास अब भी और बड़ी उपलब्धियां हासिल करने का समय है.

Next Article

Exit mobile version