क्या स्मृति और पलाश के बीच सब ठीक है! शादी टलने के बाद मंधाना के इंस्टाग्राम से गायब हुए कुछ पोस्ट

Smriti Mandhana Marriage: भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी अचानक टल गई है क्योंकि उनके पिता की तबीयत रविवार सुबह बिगड़ गई. उन्हें सांगली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और डॉक्टर्स लगातार निगरानी में रखे हुए हैं. इसी वजह से स्मृति ने खुद शादी को अनिश्चितकाल के लिए आगे बढ़ाने का फैसला लिया और सोशल मीडिया से शादी से जुड़े पोस्ट भी हटा दिए हैं.

Smriti Mandhana Marriage: टीम इंडिया की स्टार महिला खिलाड़ी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) की शादी का कार्यक्रम 23 नवंबर को होना था. लेकिन अचानक हुए एक वाक्या से यह शादी टल गई. रविवार को महाराष्ट्र के सांगली में विवाह का यह कार्यक्रम होना था, लेकिन परिवार पर आई दुखत स्थिति के चलते इसको टाल दिया गया. इस कार्यक्रम को टालने की पुष्टी खुद स्मृति मंधाना के मैनेजर ने की. स्मृति के पिता की तबियत अचानक रविवार की सुबह खराब हो गई जिसके चलते शादी के कार्यक्रम को टालना पड़ा. लेकिन यहां मामला कुछ अलग है, इसी बीच मंधाना ने एक बड़ा कदम उठाया जिससे उनके फैंस भी हैरान रह गए हैं.

स्मृति ने लिया शादी टालने का फैसला

स्मृति मंधाना के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने बताया कि यह पूरा निर्णय स्मृति का था. उन्होंने साफ कहा है कि पिता के स्वस्थ होने से पहले किसी भी शादी समारोह का आयोजन नहीं होगा. जिस शादी को लेकर उनके फैंस और परिवार में उत्साह था, वह अब अनिश्चितकाल के लिए टल गई है. इस फैसले के पीछे उनका परिवार के प्रति भावनात्मक जुड़ाव साफ दिखता है. स्मृति ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से सगाई और शादी से जुड़े सभी पोस्ट भी हटा दिए हैं, जिससे यह स्थिति और स्पष्ट हो गई कि वे इस वक्त सिर्फ परिवार को प्राथमिकता दे रही हैं.

यह भी पढ़ें- पिता को आया हार्ट अटैक, टल गई स्मृति मंधाना की शादी; VIDEO

सोशल मीडिया से सगाई रील भी हटाई

कुछ दिन पहले ही स्मृति ने एक मजेदार इंस्टाग्राम रील शेयर करते हुए अपनी सगाई की जानकारी दी थी. यह वीडियो लगे रहो मुन्ना भाई फिल्म के गाने पर आधारित था, जिसमें उनके साथ जेमिमा रोड्रिग्स, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव और अरुंधति रेड्डी भी नजर आ रही थीं. इस रील ने सोशल मीडिया पर खूब लोकप्रियता बटोरी थी.

यह वहीं रील है जो स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स के इंटस्ग्राम अकाउंट पर शेयर थी.

लेकिन शादी टलने के बाद स्मृति ने यह रील और शादी से संबंधित अन्य पोस्ट इंस्टाग्राम से हटा दिए हैं. हालांकि, यह साफ नहीं है कि पोस्ट डिलीट हुई है या केवल हाइड की गई है. इसी लिए अभी किसी फैसले पर नहीं पहुंचा जा सकता है.

स्मृति मंधाना के इंस्टाग्राम पोस्ट का स्क्रीनशॉट, फोटो- स्क्रीनशॉट/@smriti_mandhana

पलाश मुच्छल का सरप्राइज अब भी मौजूद

दिलचस्प बात यह है कि पलाश मुच्छल ने कुछ दिन पहले ही डीवाई पाटिल स्टेडियम में स्मृति को शादी के लिए प्रपोज किया था. उन्होंने इस खास पल का वीडियो 21 नवंबर को अपने सोशल मीडिया पर साझा किया था. इस वीडियो को उन्होंने अभी तक नहीं हटाया है. उनके इस सरप्राइज ने फैंस के बीच काफी चर्चा बटोरी थी. अब जबकि शादी टल चुकी है, फैंस यह उम्मीद कर रहे हैं कि श्रीनिवास मंधाना जल्द स्वस्थ हों और यह खुशियों भरा सफर फिर से पटरी पर लौट आए.

ये भी पढ़ें-

Smriti Mandhana Marriage: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की संगीत नाइट में धमाल, डांस वीडियो वायरल

Smriti Mandhana Marriage: स्मृति मंधाना की शादी की रस्में शुरू, हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें वायरल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >