SL vs PAK Test: बाबर आजम के महत्वपूर्ण शतक से पाकिस्तान ने की वापसी, पहली पारी में बनाये 218 रन

पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम के शतक के दम पर श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में पाकिस्तान ने वापसी की है. बाबर ने 119 रन बनाये. बाबर ने 11वें नंबर के बल्लेबाज नसीम शाह के साथ आखिरी विकेट के लिए 70 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की. गॉल के मैदान पर यह आखिरी विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है

By Agency | July 17, 2022 10:28 PM

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने दबाव की परिस्थितियों में शतकीय पारी खेल कर श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को अपनी टीम की वापसी करवायी. श्रीलंका के 222 रन के जवाब में पाकिस्तान ने 85 रन पर सात और फिर 148 रन पर नौ विकेट गंवा दिये थे. लेकिन शानदार लय में चल रहे बाबर ने 11वें नंबर के बल्लेबाज नसीम शाह के साथ आखिरी विकेट के लिए 70 रन की रिकॉर्ड साझेदारी कर टीम की मैच में वापसी करायी.

गॉल के मैदान पर बना साझेदारी का रिकॉर्ड

इस साझेदारी में नसीम का योगदान सिर्फ पांच रन का था. गॉल के मैदान पर पर आखिरी विकेट के लिए नया रिकॉर्ड है. इससे पहले यह रिकॉर्ड दिमुथ करुणारत्ने और लक्षण संदाकन के नाम था. उन्होंने 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 63 रन की साझेदारी की थी. पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 218 रन बनाये. बाबर ने 244 गेंद की पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाये. उन्होंने 119 रन बनाये. वह महीश तीक्षणा की गेंद पर पगबाधा हुये.

Also Read: विराट कोहली ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के समर्थन पर दिया शानदार जवाब, कहा- चमकते रहो
श्रीलंका ने ली 40 रन की बढ़त

दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 36 रन बना लिये, जिससे उसकी कुल बढ़त 40 रन की हो गयी है. स्टंप्स के समय ओशादा फर्नांडो 17 और रात्रि प्रहरी कासुन रजीता तीन रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. स्पिनरों की मददगार पिच पर पाकिस्तान के बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझते रहे तो वहीं बाबर रन बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे थे.

प्रभात जयसूर्या ने चटकाये 5 विकेट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पदार्पण मैच में 12 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिनर प्रभात जयसूर्या ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी पर खूब नचाया. उन्होंने 82 रन पर पांच विकेट चटकाये. सुबह बारिश के बाद मैदान गीला होने के कारण खेल 30 मिनट की देरी से शुरू हुआ. दिन की शुरुआत दो विकेट पर 24 रन से करने वाले पाकिस्तान की टीम ने लंच तक पांच और विकेट गंवा दिये. बाबर ने हालांकि दूसरे सत्र में टीम की शानदार वापसी करायी. उन्हें इस दौरान पुछल्ले बल्लेबाजों यासिर शाह (18) और हसन अली (17) का अच्छा साथ मिला.

Also Read: विराट कोहली को पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की खास सलाह, यह दौर भी बीत जायेगा, मजबूत बने रहो

Next Article

Exit mobile version