Shreyas Iyer Net Worth: एशिया कप में नहीं चुने गए श्रेयस आय्यर के पास है करोड़ों की संपत्ति,जानिए
Shreyas Iyer Net Worth: एशिया कप 2025 स्क्वॉड से बाहर हुए श्रेयस अय्यर भारतीय टीम का एक बड़ा हिस्सा हैं. जानें कैसे करते है वह साल में करोड़ो की कमाई. IPL, ब्रांड एंडोर्समेंट, नेट वर्थ और उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल के बारे में.
Shreyas Iyer Net Worth: भारतीय टीम के भरोसेमंद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इन दिनों लगातार चर्चा में हैं. एशिया कप 2025 के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में उनका नाम शामिल नहीं किया गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर चर्चा हो रही है. पिछले दो सालों में अय्यर ने बेहतरीन फॉर्म में रहते हुए वनडे विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को अहम जीत दिलाई. वहीं, आईपीएल 2025 में उन्होंने पंजाब किंग्स की कप्तानी की और टीम को फाइनल तक पहुंचाया, हालांकि खिताबी जंग में आरसीबी के हाथों हार मिली.
IPL से करोड़ों की कमाई
श्रेयस अय्यर का आईपीएल करियर हमेशा सुर्खियों में रहा है. उन्होंने 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) से शुरुआत की थी, जब उन्हें 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. साल 2018 तक उनका कॉन्ट्रैक्ट 7 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.
2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा और कप्तानी सौंपी. उस सीजन अय्यर ने KKR को चैंपियन भी बनाया. हालांकि, 2023 में फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया. इसके बाद 2024 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने उन्हें रिकॉर्ड 26.75 करोड़ रुपये में खरीदकर सभी को चौंका दिया. इस डील ने उन्हें आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया.
ब्रांड एंडोर्समेंट से बड़ी कमाई
अय्यर केवल क्रिकेट मैदान पर ही नहीं बल्कि विज्ञापन की दुनिया में भी एक बड़ा नाम हैं. वे बोट, ड्रीम11, गूगल पिक्सल और मान्यवर जैसे टॉप ब्रांड्स से जुड़े हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे हर विज्ञापन से 25-30 लाख रुपये तक कमाते हैं. सालाना उनकी ब्रांड एंडोर्समेंट इनकम 3-5 करोड़ रुपये तक पहुंचती है.
लग्जरी लाइफस्टाइल के शौकीन
श्रेयस अय्यर अपनी शानदार लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. उनके पास मुंबई के वर्ल्ड टावर में 11.25 करोड़ रुपये का 4 बीएचके अपार्टमेंट है. कार कलेक्शन में उनके पास लैम्बोर्गिनी हुराकैन, मर्सिडीज-बेंज G63 AMG, ऑडी S5 और BMW जैसी सुपर लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं.
कुल नेट वर्थ और आय
रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रेयस अय्यर की कुल नेट वर्थ लगभग 65 करोड़ रुपये है. उनकी कमाई के मुख्य स्रोतों में आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट, बीसीसीआई से मिलने वाली मैच फीस और ब्रांड एंडोर्समेंट शामिल हैं. पंजाब किंग्स से मौजूदा सीजन में ही उन्हें 27 करोड़ रुपये की भारी रकम मिली है.
टीम से बाहर लेकिन भविष्य सुरक्षित
भले ही अय्यर को एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली, लेकिन उनके प्रदर्शन और अनुभव को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि उनकी वापसी जल्द हो सकती है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी तकनीक, आत्मविश्वास और IPL का अनुभव उन्हें आने वाले समय में भारत के लिए अहम खिलाड़ी बना सकता है.
ये भी पढ़ें-
मेंस और वीमेंस टीम सेलेक्शन कमेटी में कौन-कौन हैं शामिल? जहां BCCI चाहता है बदलाव
वर्ल्ड कप से पहले रिटायर हुईं सुल्ताना, विराट कोहली से पहले किया था डेब्यू, ऐसा रहा क्रिकेट करियर
पाक गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने रचा इतिहास, बुमराह या सिराज आज तक नहीं कर सके हासिल
