शिवम दुबे का बड़ा खुलासा, बताया क्यों खास है सूर्यकुमार यादव की बैटिंग और ईशान का अंदाज?

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में शानदार जीत दर्ज की. भारतीय बल्लेबाजों ने अपने दम पर मैच का पासा पलट दिया. जीत के बाद टीम के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे ने कप्तान सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की है.

IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 209 रनों का बड़ा टारगेट रखा था, जिसे भारत ने आसानी से हासिल कर लिया. इस जीत के हीरो रहे कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और शिवम दुबे (Shivam Dube). मैच के बाद दुबे ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि क्यों सूर्या इस फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं. उन्होंने ईशान किशन (Ishan Kishan) और अपनी गेंदबाजी को लेकर भी कई बड़ी बातें कही.

क्रिटिक्स को मिला जवाब

कप्तान सूर्यकुमार यादव के बल्ले से पिछले 468 दिन में कोई बड़ी पारी नहीं निकली थी. इस दौरान उन्होने 23 पारियां खेली थी.यह पहली बार था जब उनके बल्ले से 50 से ज्यादा रन निकले हैं. इस वजह से कई लोग उनकी फॉर्म पर सवाल उठा रहे थे. लेकिन इस मैच में सूर्या ने धमाकेदार पारी खेलकर सभी क्रिटिक्स को जवाब दिया. 

शिवम दुबे ने इस पर बात करते हुए कहा कि कुछ समय पहले ही उनसे सूर्या की फॉर्म को लेकर सवाल पूछा गया. दुबे ने कहा मैंने तब भी कहा था और आज भी कह रहा हूं कि सूर्या भाई उस तरह के खिलाड़ी हैं कि जब वो अपनी लय में होते हैं, तो पूरी दुनिया देखती है. दुबे ने आगे कहा कि आज की पारी ने साबित कर दिया है कि सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज क्यों बने हुए हैं. उनकी बल्लेबाजी ने मैच को एकतरफा बना दिया.

कप्तान के साथ बैटिंग का अलग मजा

मैच के दौरान एक समय ऐसा आया जब भारतीय टीम को एक मजबूत साझेदारी की जरूरत थी. तब क्रीज पर सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे साथ में थे. इन दोनों के बीच 81 रनों की साझेदारी हुई. शिवम दुबे को इस मैच में हार्दिक पांड्या से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था ताकि लेफ्ट और राइट हैंड बैटिंग का सही तालमेल बन सके. इसका फायदा भी मिला और दुबे ने सिर्फ 18 गेंदों में 36 रन बनाए. दुबे ने कहा कि उन्हें सूर्या के साथ बैटिंग करने में बहुत मजा आया. जब दूसरे छोर पर दुनिया का सबसे अच्छा बल्लेबाज खेल रहा हो, तो आपका आत्मविश्वास अपने आप बढ़ जाता है. दुबे ने कप्तान के खेलने के अंदाज की भी खूब तारीफ की.

ईशान किशन हैं ‘छोटा पॉकेट ब्लास्ट’

सूर्या और दुबे की साझेदारी से पहले ईशान किशन ने भी कीवी गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बनाए. ईशान ने 32 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली. शिवम दुबे ने ईशान की इस पारी को देखकर उन्हें बाएं हाथ के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक बताया. दुबे ने टीम के ड्रेसिंग रूम का एक राज खोलते हुए बताया कि वहां सभी ईशान को ‘छोटा पॉकेट ब्लास्ट’ कहकर बुलाते हैं. दुबे ने कहा कि उसकी बैटिंग में बहुत दम है. वह जानता है कि वह मैदान पर क्या कर सकता है और आज उसने यह साबित करके दिखा दिया. ईशान की तेज शुरुआत ने ही भारत के लिए 209 रनों का पीछा करना आसान बनाया था.

बॉलिंग में भी दिखाया दम

सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं, शिवम दुबे अब गेंदबाजी में भी टीम के लिए अहम रोल निभा रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने अपनी धीमी गति की गेंद पर डेरिल मिचेल का बड़ा विकेट लिया. अपनी गेंदबाजी पर बात करते हुए दुबे ने कहा कि उन्होंने इस पर काफी मेहनत की है. उन्होंने कहा यह बहुत जरुरी है कि कप्तान और कोच आप पर भरोसा करें और मुझे उनका पूरा सपोर्ट मिला है. दुबे ने बताया कि उन्होंने खुद को हर स्थिति के लिए तैयार कर लिया है. चाहे उन्हें छठा गेंदबाज माना जाए या मुख्य गेंदबाज, वह टीम की जरुरत के हिसाब से दो, तीन या चार ओवर डालने के लिए हमेशा तैयार हैं.

ये भी पढ़ें-

468 दिन… 14 महीने, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खत्म किया रनों का सूखा, टीम इंडिया को दिलाई जीत

झारखंड के लाल ईशान किशन का रायपुर में कमाल, लगाई फिफ्टी, तोड़ा अभिषेक शर्मा का रिकॉर्ड

SA20: सनराइजर्स का बड़ा धमाका, लगातार चौथी बार फाइनल में बनाई जगह, रॉयल्स को दी मात

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >