शाकिब अल हसन ने बायो बबल का अनुभव किया साझा, कहा- ऐसा लगा जैसे जेल के अंदर जी रहे हैं

शाकिब ने कहा कि मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैं टेस्ट से संन्यास ले लूंगा. ऐसा भी हो सकता है कि मैं 2022 टी-20 विश्व कप के बाद टी-20 इंटरनेशनल खेलना बंद कर दूं. मैं टेस्ट और एकदिवसीय मैच खेल सकता हूं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2021 8:39 PM

बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन को लगता है कि बायो-बबल में रहना जेल में रहने जैसा है. शाकिब ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक जनवरी से शुरू होने वाली बांग्लादेश की आगामी टेस्ट श्रृंखला को छोड़ दिया है. उन्होंने पारिवारिक कारणों का हवाला दिया. हालांकि इसने थोड़ा विवाद पैदा हुआ, लेकिन अंततः बीसीबी ने उन्हें छुट्टी दे दी.

ईएसपीएन क्रिकइंफो ने शाकिब अल हसन के हवाले से लिखा कि यह एक जेल में जीवन की तरह था. ऐसा नहीं है कि खिलाड़ी एक श्रृंखला के दौरान बहुत अधिक घूमते हैं. लेकिन जब आप इसे मानसिक रूप से जान लेंगे कि आप चाहें तो भी बाहर नहीं जा सकते तो यहीं से समस्या शुरू हो जाती है. मानसिक स्वास्थ्य के बारे में सोचकर न्यूजीलैंड ने अपनी अंडर-19 टीम को विश्व कप में नहीं भेजा.

Also Read: शाकिब अल हसन के बुरे बर्ताव से दुखी अंपायर ने छोड़ा पद, बांग्लादेशी खिलाड़ी ने गुस्से में उखाड़ फेंका था स्टंप

उन्होंने कहा कि हमें इससे बचने के लिए एक नया तरीका खोजना होगा. मुझे नहीं लगता कि बायो-बबल और संगरोध सबसे अच्छा तरीका है. जब आप अपने तीन छोटे बच्चों से नियमित रूप से नहीं मिल सकते हैं, तो यह एक अस्वस्थ स्थिति बन जाती है. यह हम सब को प्रभावित करता है. मानसिक तनाव की स्थिति भी पैदा होती है.

शाकिब ने आगे टेस्ट क्रिकेट में अपने भविष्य पर संदेह का हवाला दिया और यहां तक ​​​​कहा कि वह 2022 टी-20 विश्व कप के बाद टी-20 इंटरनेशनल खेलना बंद कर सकते हैं. मुझे पता है कि किस प्रारूप को महत्व या वरीयता देना है. मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट के बारे में सोचने का समय आ गया है. यह तथ्य है कि मैं टेस्ट खेलूंगा या नहीं. मुझे यह भी विचार करने की आवश्यकता है कि क्या मुझे एकदिवसीय मैचों में भाग लेने की आवश्यकता है जहां कोई अंक दांव पर नहीं है.

Also Read: शाकिब अल हसन ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास, सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने, मलिंगा की बादशाहत खत्म

शाकिब ने कहा कि मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैं टेस्ट से संन्यास ले लूंगा. ऐसा भी हो सकता है कि मैं 2022 टी-20 विश्व कप के बाद टी-20 इंटरनेशनल खेलना बंद कर दूं. मैं टेस्ट और एकदिवसीय मैच खेल सकता हूं. लेकिन तीन प्रारूप खेलना लगभग असंभव है. मैं निश्चित रूप से बीसीबी के साथ अच्छी योजना बनाउंगा और फिर आगे बढ़ूंगा. यह करना स्मार्ट बात होगी.

Next Article

Exit mobile version