विश्व कप में हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा की बेटी का ये पुराना वीडियो क्यों हो रहा है वायरल, जानें वजह

विश्व कप 2023 में मिली करारी हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा की बेटी का एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो के साल पुराना है. वीडियो में रोहित शर्मा की बेटी समायरा को यह कहते हुए सुना जा सकता: 'वह एक कमरे में है, वह बिल्कुल ठीक हैं और एक महीने के भीतर वह फिर से हसेंगे.'

By Vaibhaw Vikram | November 24, 2023 1:17 PM

विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम विश्व कप अभियान के शुरुआत से लेकर फाइनल तक सभी मुकाबले जीतते आ रही थी. फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा. जिसके साथ ही भारत का  तीसरा वनडे विश्व कप जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया.  हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा की बेटी का एक  वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो के साल पुराना है. वीडियो  में रोहित शर्मा की बेटी समायरा को यह कहते हुए सुना जा सकता: ‘ वह एक कमरे में है, वह बिल्कुल ठीक हैं और एक महीने के भीतर वह फिर से हसेंगे.


रोहित नहीं खेलेंगे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट: सूत्र

रोहित शर्मा अब टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट  से अपने आप को दूर कर रहे हैं. सूत्रों के हवाले से ये बात निकाल के सामने आ रही है कि वह अब  टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट  नहीं खेलेंगे. वनडे विश्व कप 2023 से पहले भी उन्होंने कई बार अपने छोटे प्रारूप में के खेल पर चर्चा किया था. नवंबर 2022 में भारत के टी20 विश्व कप सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद से रोहित ने सबसे छोटे प्रारूप में एक भी मैच नहीं खेला है. हार्दिक पंड्या ने तब से ज्यादातर टी20ई में भारतीय टीम का नेतृत्व किया है. रोहित शर्मा अपनी कप्तानी के दौरान कुल 148 T20 मैच खेले हैं और लगभग 140 के स्ट्राइक रेट से चार शतकों के साथ 3853 रन बनाए हैं. बता दें, . रोहित ने पिछले एक साल में कोई टी20 मैच नहीं खेला है क्योंकि उनका ध्यान वनडे विश्व कप पर था. इस संबंध में उन्होंने चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर से व्यापक चर्चा भी की थी.  उन्होंने स्वयं स्वेच्छा से टी-20 से दूर रहने की बात कही थी. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ”यह पूरी तरह से रोहित का फैसला है.