IND vs WI: रोहित शर्मा ने तोड़ा शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने

भारत ने टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम को 59 रन से हराया और सीरीज पर कब्जा कर लिया. इसी दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ा.

By Contributor | August 7, 2022 8:37 AM

भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज की टीम को 59 रन से हराया और सीरीज पर कब्जा कर लिया. इसी दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ा. इसी के साथ वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गये हैं.

रोहित ने तोड़ा शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 में महज 16 गेंदों में 33 रनों की तूफानी पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के भी लगाये. इसके साथ ही रोहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी फॉर्मेटों में छक्के जमाने के मामले में दूसरे सबसे बड़े बल्लेबाज बन गये हैं. रोहित के नाम अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 427 पारियों में कुल 477 छक्के हो गये हैं. उन्होंने शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ा, जिन्होंने कुल 476 छक्के जमाए थे. इस मामले में सबसे आगे अभी भी वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज क्रिस गेल हैं. जिन्होंने 551 पारियों में रिकॉर्ड 553 छक्के जमाये थे.

Also Read: WI vs IND 4th T20 Highlights: भारत ने टी20 सीरीज पर किया कब्जा, वेस्टइंडीज को 59 रन से हराया

क्रिस गेल टॉप पर

वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी क्रिस गेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में टॉप पर हैं. गेल के नाम 553 अंतरराष्ट्रीय छक्के हैं. उन्होंने टेस्ट में 98, वनडे में 331 और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 124 छक्के लगाये हैं. इस मामले में न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी ब्रेंडम मैकुलम चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने कुल 398 छक्के लगाये हैं. वहीं, 5वें नबंर पर 379 छक्के के साथ न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल हैं.

सभी फॉर्मेट में रोहित के रिकॉर्ड छक्के

रोहित शर्मा ने अबतक 45 टेस्ट मैच खेले हैं और उन्होंने इस फॉर्मेट में कुल 64 छक्के लगाये हैं और टेस्ट क्रिकेम में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के मामले में वे 23वें नंबर पर हैं. वनडे फॉर्मेट की बात करें तो रोहित ने 233 मैच में कुल 250 सिक्स लगाये हैं और वे यहां चौथे नंबर पर हैं. वहीं, टी20 इंटरनेशनल में रोहित 132 मैच में 163 छक्के लगाये हैं और वे इस फॉर्मेट में दूसरे नंबर पर हैं.