रोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ समय खत्म, भारत को खली विराट कोहली की कमी, इंग्लैंड के पूर्व स्टार ने कही यह बात

इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज ज्योफ्री बॉयकॉट का मानना है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ समय अब समाप्त हो चुका है. जबकि, विराट कोहली में अब भी काफी क्रिकेट बचा हुआ है और टीम इंडिया उनको पहले मुकाबले में काफी मिस कर रही थी.

By Agency | January 30, 2024 8:54 PM

इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज ज्योफ्री बॉयकॉट का मानना है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल लिया है और हैदराबाद टेस्ट में टीम को दिग्गज विराट कोहली की कमी खली. भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज के शुरुआती मुकाबले की पहली पारी में मजबूत स्थिति में थी लेकिन इंग्लैंड ने बल्ले और गेंद से दूसरी पारी में पलटवार करते हुए 28 रन से जीत दर्ज की. कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय बल्लेबाजी को मजबूत करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर थी. भारतीय कप्तान दोनों पारियों में महज 24 और 39 रन ही बना सके. पहले मुकाबले में भारतीय टीम जीत के लिए 231 रन का पीछा करते हुए चौथे दिन 202 रन पर आउट हो गयी. बॉयकॉट का मानना है कि इंग्लैंड के पास भारतीय सरजमीं पर 12 साल बाद जीत दर्ज करने का सुनहरा मौका है.

रवींद्र जडेजा के रूप मे टीम इंडिया को बड़ा झटका

उन्होंने द डेली टेलीग्राफ के अपने कॉलम में लिखा, ‘इंग्लैंड के पास पिछले 12 साल में भारत को उन्हीं की धरती पर हराने वाली पहली टीम बनने का सुनहरा मौका है.’ उन्होंने कहा, ‘भारत को विराट कोहली की कमी बहुत खल रही है और रवींद्र जडेजा को हैमस्ट्रिंग चोट है और वह दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे. उनके कप्तान रोहित शर्मा लगभग 37 वर्ष के हैं और खेल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पार कर चुके हैं. वह कई बार असरदार छोटी पारियां खेलते हैं, लेकिन चार साल में घरेलू मैदान पर केवल दो टेस्ट शतक बना पाए हैं.’

Also Read: IND vs ENG: आखिरी तीन टेस्ट में विराट कोहली की हो सकती है वापसी, फिरंगियों के छुड़ाएंगे छक्के

भारतीय क्षेत्ररक्षण खराब

उन्होंने कहा, ‘उनकी टीम क्षेत्ररक्षण में भी कमजोर हैं. उन्होंने 110 रन के स्कोर पर ओली पोप का कैच छोड़ा था, इससे उन्हें 86 रन का नुकसान हुआ और वे मैच हार गये.’ रविचंद्रन अश्विन, जडेजा और अक्षर पटेल की स्पिनरों की तिकड़ी दूसरी पारी में असरहीन दिखी. स्पिनरों के लिए मददगार परिस्थितियों में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ स्वीप और रिवर्स स्वीप का शानदार इस्तेमाल किया.

घरेलू पिच पर टीम इंडिया का रहा है दबदबा

बॉयकॉट ने कहा, ‘इंग्लैंड ने अपने स्वीप और रिवर्स स्वीप से भारत को परेशान किया. भारतीय टीम के लिए 190 रन की बढ़त लेने के बाद हारना चौंकाने वाली बात होगी. घरेलू पिचों पर ऐसा उनके साथ पहले कभी नहीं हुआ था जहां उन्होंने सोचा था कि वे अजेय हैं.’ उन्होंने कहा कि दो फरवरी से विशाखापत्तनम में शुरू होने वाले टेस्ट में भारतीय टीम को जडेजा की काफी कमी खलेगी.

Also Read: IND vs ENG: कप्तान रोहित शर्मा ने बताई हार की बड़ी वजह, कहा – एक टीम के रूप में हम हुए ‘फेल’

विराट के नहीं होने का फायदा उठाएंगे अंग्रेज

इस पूर्व दिग्गज ने कहा, ‘जडेजा का बाहर होना बड़ा झटका है. वह कमाल का हरफनमौला है. शानदार गेंदबाज और बेहतरीन क्षेत्ररक्षक के साथ वह पहले टेस्ट में भारत का शीर्ष स्कोरर भी था. कोहली उनके करिश्माई खिलाड़ी है. भारतीय पिचों पर उनका औसत 60 के आसपास है. उनकी मौजूदगी टीम के अन्य सदस्यों को भी ऊर्जा देती है. उनकी गैरमौजूदगी भारत के लिए बड़ा झटका है और तीसरे टेस्ट में उनकी वापसी से पहले इंग्लैंड को इसका पूरा फायदा उठाना चाहिए.’

Next Article

Exit mobile version