पुराने रंग में दिख रहे हैं दिग्गज खिलाड़ी, युवराज भी लगा रहे हैं लंबे शॉट्स, VIDEO

road safety world series 2021 Veteran players are seen in the old color Yuvraj is also putting long shots road safety world series matches सोशल मीडिया पर शेयर किये गये इस वीडियो में युवराज सिंह लंबे शॉट लगाते नजर आ रहे हैं. युवराज लंबे समय बाद फिल्ड पर लौटे हैं. युवराज ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है लेकिन इस बार सभी लेजेंड खिलाफ एक साथ जमा हो रहे हैं जिसमें सचिन, युवराज , ब्रैन लारा, जॉन्टी रोड्स जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2021 4:16 PM

किक्रेट के दिग्गज स्टार एक बार फिर मैदान पर अपना दम दिखाते नजर आयेंगे. युवराज सिंह प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहा रहे हैं. रायपुर में खेले जाने वाले मैच से पहले उन्होंने क्रिकेट मैदान पर खूब प्रैक्टिस की है और इस अभ्यास का एक वीडियो भी शेयर किया.

सोशल मीडिया पर शेयर किये गये इस वीडियो में युवराज सिंह लंबे शॉट लगाते नजर आ रहे हैं. युवराज लंबे समय बाद फिल्ड पर लौटे हैं. युवराज ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है लेकिन इस बार सभी लेजेंड खिलाफ एक साथ जमा हो रहे हैं जिसमें सचिन, युवराज , ब्रैन लारा, जॉन्टी रोड्स जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं. सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) और पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) एक बार फिर मैदान पर चौकों और छक्कों की बारिश करते हुए दिखाई देंगे.

Also Read: India vs England Cricket latest News: चार साल बाद चेन्नई में पहला टेस्ट, 11 महीने बाद हुई देश में अंतरराष्ट्रीय मैच की वापसी

युवराज सिंह द्वारा शेयर किये गये इस वीडियो की खूब चर्चा हो रही है. इस वीडियो में युवराज का वही पुराना आत्मविश्वास नजर आ रहा है जो खेल के मैदान पर अक्सर देखने को मिलता था. युवराज इस वीडियो में आगे बढ़कर शॉट लगाते नजर आ रहे हैं. इस मैच की शुरुआत शुक्रवार से हो रही है.

Also Read: IND vs ENG 4th Test: फिर फ्लॉप हुए कोहली, मैच में आउट होते ही बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, इस मामले में की धोनी की बराबरी

पहला मैच बांग्लादेश और भारत के बीच खेला जाना है. युवराज सिंह ने दो साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था. सिर्फ युवराज सिंह ही नहीं यूसुफ पठान ने भी एक वीडियो शेयर किया है.

जिसमें अपने पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की शुरुआत होगी. इसमें

Next Article

Exit mobile version