Road Safety World Series 2021: श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया, थरंगा का अर्धशतक

Road Safety World Series 2021 LIVE Steaming: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी-20 का दूसरा मुकाबला आज श्रीलंका लीजेंड्स (Srilanka Legends) और वेस्ट इंडीज लीजेंड्स (Westindies Legends) के बीच है. शुक्रवार को खेले गये इस साल के पहले मैच में इंडिया लीजेंड्स ने बांग्लादेश लीजेंड्स को 10 विकेट से हराया. श्रीलंका की टीम की अगुआई तिलकरत्ने दिलशान (Tillakaratne Dilshan) कर रहे हैं. वहीं दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा (Brian Lara) वेस्ट इंडीज के लिए कप्तानी कर रहे हैं. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सभी मैच खेले जायेंगे. कलर्स सिनेप्लेक्स पर आप इसका लाइव टेलीकास्ट देख सकेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2021 10:39 PM

मुख्य बातें

Road Safety World Series 2021 LIVE Steaming: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी-20 का दूसरा मुकाबला आज श्रीलंका लीजेंड्स (Srilanka Legends) और वेस्ट इंडीज लीजेंड्स (Westindies Legends) के बीच है. शुक्रवार को खेले गये इस साल के पहले मैच में इंडिया लीजेंड्स ने बांग्लादेश लीजेंड्स को 10 विकेट से हराया. श्रीलंका की टीम की अगुआई तिलकरत्ने दिलशान (Tillakaratne Dilshan) कर रहे हैं. वहीं दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा (Brian Lara) वेस्ट इंडीज के लिए कप्तानी कर रहे हैं. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सभी मैच खेले जायेंगे. कलर्स सिनेप्लेक्स पर आप इसका लाइव टेलीकास्ट देख सकेंगे.

लाइव अपडेट

श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया, थरंगा का अर्धशतक

इस साल के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका लीजेंड्स ने वेस्टइंडीज लीजेंडस को पांच विकेट से हरा दिया है. श्रीलंका की ओर से उपुल थरंगा ने बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने आखिरी में चौका लगाकर टीम को जीत दिलायी और अपना अर्धशतक भी पूरा किया.

श्रीलंका को पांचवां झटका, मेंडिस काउट

अजंता मेंडिस के रूप में श्रीलंका को पांचवां झटका लगा है. श्रीलंका को जीत के लिए अब भी 14 गेंद में 13 रनों की जरूरत है.

श्रीलंका को दूसरा झटका, दिलशान अर्धशतक से चूके

तिलकरत्ने दिलशान के रूप में श्रीलंका लीजेंड्स का दूसरा झटका लगा है. दिलशान 47 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गये.

श्रीलंका को पहला झटका, जयसूर्या आउट

सनथ जयसूर्या के रूप में श्रीलंका को पहला झटका लगा है. जयसूर्या 12 रन बनाकर आउट हो गये हैं.

श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू, दिलशान- जयसूर्या क्रीज पर 

श्रीलंका की ओर से सलामी बल्लेबाज के तौर पर सनथ जयसूर्या और तिलकरत्ने दिलशान बल्लेबाजी करने आए हैं. दिलशान आते ही आक्रमक अंदाज में दिख रहे हैं.

लारा का शानदार अर्धशतक, श्रीलंका को 158 रन का लक्ष्य

ब्रायन लारा के शानदार अर्धशतक की बदौलत वेस्टइंडीज लीजेंड्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए. अब जीत के लिए श्रीलंका लीजेंड्स को 158 रन बनाने होंगे.

वेस्टइंडीज को चौथा झटका, नागामुथू आउट

वेस्टइंडीज को चौथा झटका लगा है. नागामुथू आउट हो गये हैं. ब्रायन लारा अब भी क्रीज पर जमे हुए हैं.

वेस्टइंडीज के 100 रन पूरे

वेस्टइंडीज ने अपना 100 रन पूरा कर लिया है. 13वें ओवर में स्मिथ के छक्के से वंस्टइंडीज ने अपना सैकड़ा पूरा किया. इसके बाद अगले ही ओवर में स्मिथ 47 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गये. वेस्टइंडीज को स्मिथ के रूप में तीसरा झटका लगा है.

10 ओवर की समाप्ति पर वेस्टइंडीज के 75 रन

वेस्टइंडीज ने 10 ओवरों की समाप्ति पर दो विकेट खोकर 75 रन बना लिए हैं. क्रीज पर ब्रायन लारा और ड्वेन स्मिथ बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर रहे हैं.

वेस्टइंडीज को दूसरा झटका, परकिन्स आउट

परकिन्स के रूप में वेस्टइंडीज को दूसरा झटका लगा है. उनकी जगह लेने ड्वेन स्मिथ आए हैं. परकिन्स रन आउट हुए.

पांच ओवर की समाप्ति पर वेस्टइंडीज के 29 रन

वेस्टइंडीज ने पांच ओवर की समाप्ति पर एक विकेट के नुकसान पर 29 रन बना लिए है. लारा13 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनके साथ विलयम परकिन्स हैं जो 11 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.

वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिरा, लारा क्रीज पर

वेस्टइंडीज को पहला झटका लगा है. नरसिंह देवनारायण दो रन बनाकर आउट हो गये. उनकी जगह लेने ब्रायन लारा क्रीज पर पहुंच गये हैं.

टॉस जीतकर श्रीलंका का गेंदबाजी का फैसला

श्रीलंका लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी-20 का दूसरा मुकाबला आज श्रीलंका लीजेंड्स (Srilanka Legends) और वेस्ट इंडीज लीजेंड्स (Westindies Legends) के बीच है.

Next Article

Exit mobile version