हे भगवान! क्रिस वोक्स के रिटायरमेंट को लेकर ये क्या बोल गए ऋषभ पंत, पोस्ट हो रहा वायरल

Rishabh Pant on Chris Woakes Retirement: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को रिटायरमेंट पर मजाकिया अंदाज में बधाई दी. सोशल मीडिया पर उनका यह पोस्ट वायरल हो रहा है और इसके साथ ही क्रिकेट जगत में अन्य लोग भी वोक्स को दी शुभकामनाएं दे रहे हैं.

By Aditya Kumar Varshney | September 30, 2025 7:09 PM

Rishabh Pant  on Chris Woakes Retirement: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मैदान पर अपनी ऊर्जा, तेजतर्रार बल्लेबाजी और पीछे से लगातार की जाने वाली कमेंट्री के लिए जाने जाते हैं. पंत इस समय पैर की चोट से उबर रहे हैं, लेकिन उन्होंने मैदान से दूर रहकर भी अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी और इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स (Chris Woakes) को उनके रिटायरमेंट पर खास अंदाज में बधाई दी.

क्रिस वोक्स का रिटायरमेंट

क्रिस वोक्स ने 2011 में इंग्लैंड टीम के लिए डेब्यू किया था और पिछले एक दशक में वे टीम के अहम सदस्य रहे. 36 साल के वोक्स ने हाल ही में भारत के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया था, लेकिन आखिरी टेस्ट में फील्डिंग के दौरान उनका कंधा डिसलोकेट हो गया. इसके बावजूद उन्होंने इंग्लैंड को हार से बचाने के लिए बाएं हाथ से बल्लेबाजी कर बहादुरी दिखाई. लेकिन वोक्स ने सर्जरी न करवाकर एशेज के लिए फिट होने की कोशिश की, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में जगह नहीं दी. इसके बाद उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया.

पंत का खास संदेश

ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा “हैप्पी रिटायरमेंट वोक्सी. आप मैदान पर शानदार रहे. बहुत अनुशासन, बड़ी मुस्कान और हमेशा पॉजिटिव वाइब्स. अब आप अपने बॉलिंग आर्म को आराम दे सकते हैं और मेरे पैर को भी. आपने रिटायरमेंट से पहले मुझ पर सच में निशान छोड़ दिया है. आपके आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं.”  पंत का यह संदेश क्रिकेट फैंस के बीच तेजी से वायरल हो गया और सभी ने उनकी हाजिरजवाबी की तारीफ की.

पंत और वोक्स की यादें

ऋषभ पंत और क्रिस वोक्स के बीच मैदान पर कई यादगार पल रहे हैं. मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान पंत को वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में चोट लगी थी. गेंद पंत के पैर पर लगी और उन्हें गोल्फ कार्ट पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा. इस मजेदार घटना को याद करते हुए ही पंत ने वोक्स को हंसी-ठिठोली के अंदाज में शुभकामनाएं दीं.

वोक्स को मिल रही बधाईयां

क्रिस वोक्स इंग्लैंड के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में अहम खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी टीम को कई मौकों पर जीत दिलाई. उनके संन्यास के बाद क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत का यह हल्का-फुल्का लेकिन दिल छू लेने वाला संदेश उनमें सबसे अलग नजर आया.

ये भी पढ़ें-

यह कठिन भूमिका… कोच गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार को लेकर वरुण चक्रवर्ती ने दिया बड़ा बयान

भारत-पाक मैच पर विवाद का साया, क्या हरमनप्रीत कौर मिलाएंगी पाकिस्तनी टीम से हाथ, जानें क्या है ICC का नियम