न्यूजीलैंड-इंग्लैंड दौरा रद्द होने से बौखलाए रमीज राजा, कहा – भारत की तरह ये टीमें भी पाकिस्तान के निशाने पर

रमीज राजा ने धमकी देते हुए कहा कि भारत की तरह न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमें पाकिस्तान के निशाने पर आ गयी हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2021 3:45 PM

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा कि न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड के भी पाकिस्तान में खेलने से इन्कार करने बाद भारत की तरह ये टीमें भी अब उसके निशाने पर आ गयी हैं.

राजा ने कहा कि लगता है कि ‘पश्चिमी गुट’ लामबंद हो गया है तथा उनकी टीम का मुख्य लक्ष्य अब तीन टीमों को हराना होगा. राजा ने एक वीडियो संदेश जारी किया और कहा, पहले एक टीम हमारे निशाने पर होती थी, हमारा पड़ोसी (भारत), अब इसमें दो और टीमें जुड़ गयी हैं न्यूजीलैंड और इंग्लैंड.

Also Read: ENG vs PAK : इंग्लैंड में पाकिस्तान टीम ने किया शर्मनाक काम, इमरान खान की भी रही है भूमिका

राजा ने कहा, इंग्लैंड के दौरे से हट जाने से मैं बहुत निराश हूं लेकिन इसकी संभावना थी क्योंकि यह पश्चिमी गुट दुर्भाग्य से लामबंद हो गया है और एक दूसरे का समर्थन करने का प्रयत्न कर रहा है.

Also Read: PAK vs NZ: न्यूजीलैंड के दौरा रद्द करने से मुश्किल में पाकिस्तान, राजा ने खिलाड़ियों से कहा- गुस्सा बचा कर रखो

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अपनी पुरुष और महिला टीमों का अगले महीने सीमित ओवरों की शृंखला के लिए पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया.

इसके लिये इंग्लैंड बोर्ड ने सुरक्षा और संयुक्त अरब अमीरात में टी 20 विश्व कप से पहले खिलाड़ियों की थकान का हवाला दिया. इससे पहले पिछले सप्ताह न्यूजीलैंड ने रावलपिंडी में पहले वनडे से पूर्व अपना पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया था.

उसने किसी भी सुरक्षा खतरे का ब्योरा नहीं दिया था जिसके कारण उसे दौरा रद्द किया था. राजा ने कहा, सभी नाराज थे क्योंकि न्यूजीलैंड यह बताये बिना ही दौरा छोड़कर चला गया कि उसे सुरक्षा को लेकर किस तरह की धमकी मिली थी.

उन्होंने कहा, इंग्लैंड फैसला अपेक्षित था लेकिन यह हमारे लिये सबक है क्योंकि जब ये टीमें दौरा करती हैं तो हम उनके लिये पलक पांवड़े बिछा देते हैं. राजा ने कहा कि इससे वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी सवालिया निशान लग गया है.

उन्होंने कहा, हमें वेस्टइंडीज के खिलाफ शृंखला खेलनी है जो प्रभावित हो सकती है और ऑस्ट्रेलिया पहले ही पुनर्विचार कर रहा है. इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सभी एक गुट में हैं. हम किससे शिकायत कर सकते हैं.

राजा ने कहा कि जिम्बाब्वे अपनी टीम पाकिस्तान भेजने का इच्छुक है. बांग्लादेश और श्रीलंका ने भी दूसरे दर्जे की टीम भेजने की पेशकश की है लेकिन विभिन्न कारणों से ऐसा होना संभव नहीं है.

Next Article

Exit mobile version