कानपुर टेस्ट ड्रा होने के बाद आया चीफ कोच राहुल द्रविड़ का रिएक्शन, नहीं जीत पाने की बतायी वजह

द्रविड़ ने कहा कि आम तौर पर भारत में पांचवें दिन स्पिनरों को मदद मिलती है, गेंद बल्ले के किनारे से टकराती है और इसके बाद आस पास के क्षेत्ररक्षकों को भूमिका निभानी होती है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मैच के आखिरी दिन तक भी बल्ले के करीब बहुत कम कैच निकले.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2021 8:17 PM

कानपुर : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रा हो गया. एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत यह टेस्ट मैच जीत लेगा और सीरीज में 1-0 की बढ़त ले लेगा. लेकिन अंत में बैड लाइट के कारण मैच पहले बंद करना पड़ा और भारतीय गेंदबाज अंतिम विकेट नहीं ले पाए. इस मैच के बाद मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की प्रतिक्रिया सामने आयी है.

राहुल द्रविड़ ने मैच के दौरान पिच से मदद नहीं मिलने के बावजूद भी दबदबा कायम करने पर स्पिन गेंदबाजों की सराहना की. भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के नौ विकेट चटका दिये थे, लेकिन रचिन रविंद्र और एजाज पटेल की आखिरी जोड़ी को आउट करने में नाकाम रहे. दोनों ने 8.4 ओवर तक साहसिक बल्लेबाजी कर भारत को जीत दर्ज करने से रोक दिया. राहुल द्रविड़ ने गेंदबाजों की तारिफ की.

Also Read: IND vs NZ Test: देर से पारी घोषित करने पर श्रेयस अय्यर ने कही यह बात, बताया द्रविड़ का क्या था निर्देश

द्रविड़ ने कहा कि हमने काफी संयम और संघर्ष का जज्बा दिखाया और उस अंतिम सत्र में वास्तव में कड़ी मेहनत की. पांचवें दिन पिच से मदद नहीं मिल रही थी. गेंद में हरकत नहीं हो रही थी और लंच के बाद आठ विकेट लेने का वास्तव में शानदार प्रयास था. अगर किस्मत का थोड़ा साथ मिला होता तो मैच का रुख हमारी ओर मुड़ जाता. मुझे लगता है कि खिलाड़ियों ने वास्तव में कड़ी मेहनत की.

द्रविड़ इस बात से आश्चर्यचकित थे कि मैच के पांचवें दिन पिच से गेंद को बेहद कम टर्न मिल रही थी और गेंद आसमान हरकत नहीं कर रही थी. इससे गेंद बल्ले का किनारा नहीं ले रही थी और स्लिप तथा बल्लेबाज के आस-पास खड़े क्षेत्ररक्षकों की भूमिका सीमित हो गयी. द्रविड़ ने कहा कि गेंद नीचे रहने के साथ धीमी आ रही थी, शायद इसमें उछाल और टर्न नहीं था. पांचवें दिन भारतीय परिस्थितियों में पिच में दरार आ जाती है लेकिन इसमें ऐसा कुछ नहीं था.

Also Read: राहुल द्रविड़ की दरियादिली, कानपुर में शानदार पिच तैयार करने पर ग्राउंड स्टाफ को दिया इनाम

द्रविड़ ने कहा कि आम तौर पर भारत में पांचवें दिन स्पिनरों को मदद मिलती है, गेंद बल्ले के किनारे से टकराती है और इसके बाद आस पास के क्षेत्ररक्षकों को भूमिका निभानी होती है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मैच के आखिरी दिन तक भी बल्ले के करीब बहुत कम कैच निकले. कोच ने कहा कि टॉम लैथम जैसे खिलाड़ी दोनों पारी में मिलाकर 400 से अधिक गेंद खेलने में सक्षम थे और ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इस पिच पर रक्षात्मक बल्लेबाजी करना मुश्किल नहीं था.

उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा था कि अगर आप रन नहीं बनाना चाहते है तो आपको आउट करना मुश्किल है. हमारे पास ऐसे खिलाड़ी है जो इन परिस्थितियों में भी दबदबा कायम करने में सफल रहे. अगर ऐसा नहीं होता तो यह मैच नीरस ड्रा की ओर बढ़ जाता.

Next Article

Exit mobile version