Team India Head Coach: राहुल द्रविड़ बने टीम इंडिया के नये मुख्य कोच, न्यूजीलैंड सीरीज में संभालेंगे प्रभार

Rahul Dravid New Head Coach of Team India भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू शृंखला से कार्यभार संभालेंगे. बीसीसीआई की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 17 नवंबर से शुरू होने वाली न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू शृंखला, मुख्य कोच के रूप में द्रविड़ का पहला मुकाबला होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2021 9:20 PM

Team India New Head Coach टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और महान खिलाड़ी राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भारतीय क्रिकेट टीम के नये कोच चुन लिये गये हैं. इसकी जानकारी बीसीसीआई (BCCI) ने दी है. द्रविड़ रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का स्थान लेंगे. मालूम हो टी20 वर्ल्ड कप के बाद रवि शास्त्री और उनके सहयोगी कोचों का कार्यकाल खत्म हो रहा है.

सुलक्षणा नाइक और आरपी सिंह की सलाहकार समिति ने बुधवार को सर्वसम्मति से राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का मुख्य कोच नियुक्त किया.

Also Read: राहुल द्रविड़ को कोच बनने पर मिलेगी रवि शास्त्री से ज्यादा सैलरी, BCCI ने पूर्व कप्तान के लिए खोला खजाना

न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू शृंखला से कार्यभार संभालेंगे द्रविड़

मालूम हो भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू शृंखला से कार्यभार संभालेंगे. बीसीसीआई की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 17 नवंबर से शुरू होने वाली न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू शृंखला, मुख्य कोच के रूप में द्रविड़ का पहला मुकाबला होगा.

टीम इंडिया के मुख्य कोच चुने जाने के बाद राहुल द्रविड़ ने कहा, भारतीय क्रिकेट टीम के नये मुख्य कोच के रूप में नियुक्त होना एक पूर्ण सम्मान की बात है और मैं वास्तव में इस भूमिका के लिए उत्सुक हूं.

रवि शास्त्री के नेतृत्व में टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और मुझे उम्मीद है कि इसे आगे बढ़ाने के लिए मैं टीम के साथ काम करूंगा. NCA, U19 और India A सेटअप में अधिकांश लड़कों के साथ मिलकर काम करने के बाद, मुझे पता है कि उनमें हर दिन सुधार करने का जुनून और इच्छा है.

अगले दो वर्षों में काफी इवेंट हैं और मैं अपनी क्षमता हासिल करने के लिए खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं.

Next Article

Exit mobile version