IND vs NZ: 23 जनवरी शुक्रवार की रात दूसरे टी20 मैच में रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने शानदार खेल दिखाया. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की एक खराब गेंद पर आउट होने से पहले उन्होंने सिर्फ 26 गेंदों में 44 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने अपनी खास प्रतिभा का नमूना पेश किया.
ताकत और समझदारी का बेहतरीन मेल
रचिन ने अपनी पारी के दौरान हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती की गेंदों पर दो-दो छक्के लगाए. इन शॉट्स ने दिखाया कि उनके खेल में ताकत और संयम(Control) का सही बैलेंस है. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए रचिन ने कहा कि उन्हें भारत में खेलना बहुत अच्छा लगता है. वो यहां की पिच और मौसम से अच्छी तरह वाकिफ हैं. उन्होंने बताया कि आगे का कार्यक्रम काफी व्यस्त है, इसलिए उन्होंने अपने देश में काफी अभ्यास किया था ताकि ऐसे विकेटों पर खेलने के लिए तैयार रहें. उनकी बैटिंग देखकर लग रहा था कि वो पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरे थे.
250 रन का टारगेट होता बेहतर
भारत ने 209 रन का बड़ा टारगेट बड़ी आसानी से हासिल कर लिया और पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली. इस पर बात करते हुए रचिन ने कहा कि भारत की बैटिंग लाइनअप बहुत मजबूत है, इसलिए शायद 250 का टारगेट ज्यादा बेहतर होता. उन्होंने माना कि न्यूजीलैंड ने बीच के ओवरों में जल्दी-जल्दी विकेट खो दिए, जिससे उनकी रन बनाने की गति धीमी पड़ गई. उनका मानना था कि ओस (Dew) और दूसरी परिस्थितियों को देखते हुए उन्हें कम से कम 15-20 रन और बनाने चाहिए थे, तब जाकर मैच में टक्कर होती.
ओस और गीली गेंद की चुनौती
भारतीय मूल के इस बल्लेबाज ने मैदान की हालत पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि जब वो पहले बैटिंग कर रहे थे तो मैदान थोड़ा गीला था, लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीता, मैदान और ज्यादा गीला होता गया. इस वजह से गेंद को पकड़ना और बेहतर तरीके से खेलना मुश्किल हो गया था. हालांकि, रचिन ने यह भी माना कि इन सब बातों का भारत की बैटिंग पर कोई असर नहीं पड़ा. भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया और मैच को एक तरफा बना दिया.
वापसी का पूरा भरोसा
न्यूजीलैंड की टीम को कभी भी कम नहीं आंका जा सकता और रचिन को भी पूरा भरोसा है कि उनकी टीम इस सीरीज में वापसी करेगी. उन्होंने कहा कि हर किसी के लिए यह निराशाजनक है कि वो सीरीज में पीछे हो गए हैं. वो नहीं चाहते थे कि शुरुआत ऐसी हो, लेकिन खिलाड़ियों का हौसला अभी भी बना हुआ है. उन्होंने कहा कि पहले दो मैचों से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है. उम्मीद है कि आगे के तीन मैचों में वो लोग अपनी गलतियों को सुधारेंगे और बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
ये भी पढ़ें-
शिवम दुबे का बड़ा खुलासा, बताया क्यों खास है सूर्यकुमार यादव की बैटिंग और ईशान का अंदाज?
468 दिन… 14 महीने, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खत्म किया रनों का सूखा, टीम इंडिया को दिलाई जीत
