Pro Kabaddi League: कांटे की टक्कर में दबंग दिल्ली ने दी यू मुंबा को मात, जीता लगातार दूसरा मैच

Pro Kabaddi League-2021 Live: प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन में शुक्रवार को 3 मैच होने हैं. प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 7वें मैच में दबंग दिल्ली ने यू मुंबा को मात दी. ये मुकाबला काफी रोमांचक रहा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2021 9:04 PM

मुख्य बातें

Pro Kabaddi League-2021 Live: प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन में शुक्रवार को 3 मैच होने हैं. प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 7वें मैच में दबंग दिल्ली ने यू मुंबा को मात दी. ये मुकाबला काफी रोमांचक रहा.

लाइव अपडेट

दबंग दिल्ली ने दी यू मुंबा को मात

प्रो-कबड्‌डी लीग में दबंग दिल्ली और यू मुंबा का रोमांचक मैच खत्म हुआ. अंत में दिल्ली ने यह मुकाबला 31-27 से जीता.दबंग दिल्ली ने 11-19 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की है. रेडर नवीन कुमार ने 15 पॉइंट्स जुटाया.

कांटे की टक्कर जारी 

प्रो-कबड्‌डी लीग में दबंग दिल्ली और यू मुंबा के मुकाबले का रोमांच जारी. मुंबा की टीम 19-10 से आगे थी. अब स्कोर 23-24 हुआ. 5 मिनट का खेल बाकी है.

यू मुंबा ने बनायी बड़ी बढ़त

प्रो-कबड्‌डी लीग में पहले हॉफ के बाद यू मुंबा ने शानदार वापसी करते हुए बढ़त बना ली है. यू मुंबा ने 19-12 से आगे है. मैच में मुंबई की बढ़त जारी है.

यू मुंबा ने बनायी बढ़त 

प्रो-कबड्‌डी लीग में दबंग दिल्ली और यू मुंबा के मैच का पहला हाफ खत्म. 2 अंक से पिछड़ने के बाद यू मुंबा ने शानदार वापसी की और पहला हॉफ खत्म होते-होते टीम 12-10 से हो गयी.

दबंग दिल्ली की शानदार वापसी 

प्रो-कबड्‌डी लीग में दबंग दिल्ली ने यू मुंबा के खिलाफ वापसी की है.स्कोर 5-5 से बराबर हुआ. लेकिन दंबग दिल्ली फिर 10-8 से आगे हुई.

कांटे की टक्कर जारी

पीकेएल 2021-22 के 7वें मुकाबले में यू मुम्बा और दबंग दिल्ली के बीच कांटे का मुकाबला जारी है. पहले सात मिनट में यू मुम्बा और दबंग दिल्ली के 5-5 से मुकाबला बराबरी पर है.

यू मुंबा की शानदार शुरुआत

प्रो कबड्डी लीग में आज के दिन का पहला मुकाबला यू मुम्बा और दबंग दिल्ली के बीच खेला जा रहा है. यू मुंबा ने दबंग दिल्ली के खिलाफ अच्छी शुरुआत की है. टीम ने शुरुआती मिनटों में ही 5-3 की बढ़त बना ली है.

यू मुंबा की टीम 

  • रेडर : अभिषेक सिंह, नवनीत, जशनदीप सिंह, वी अजीत, प्रताप एस,

  • डिफेंडर : फज़ल अत्राचली (कप्तान), अजीत, हरेंद्र कुमार, सुनील, सिद्धगावली और रिंकू एचसी

  • ऑलराउंडर : अजिंक्य कापरे, आशीष कुमार, मोहसेन मघसौदलू और पंकज

दबंग दिल्ली की टीम

  • रेडर : नवीन कुमार, नीरज नरवाल, अजय ठाकुर, इमाद सेदाघट निया, आशु मलिक और सुशांत सैल

  • डिफेंडर : जोगिंदर नरवाल (कप्तान), जीवा कुमार, मोहित, सुमित, मोहम्मद मलक और विकास कुमार

  • ऑलराउंडर : मंजीत छिल्लर, संदीप नरवाल, विजय और बलराम

IND vs SA: अजिंक्य रहाणे को नहीं मिलेगी प्लेइंग XI में जगह! सीनियर खिलाड़ी की जगह धोनी का चहेता बना पहली पसंद

पहला मैच यू मुम्बा और दबंग दिल्ली के बीच 

दिन का पहला मैच प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 7वें मैच में यू मुम्बा और दबंग दिल्ली के बीच आज खेला जाएगा. यू मुंबा और दबंग दिल्‍ली दोनों ने ही लीग के इस सीजन में अपने अभियान का विजयी आगाज किया है.

आज होने है तीन मुकाबले

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 8वें सीजन में शुक्रवार को 3 मैच होने हैं. प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 7वें मैच में यू मुम्बा और दबंग दिल्ली के बीच आज खेला जाएगा. पहले मुकाबले में यू मुंबा बनाम दबंग दिल्‍ली आमने-सामने होंगे. अन्य 2 मुकाबलों में बंगाल वॉरियर्स का सामना गुजरात जायंट्स और तमिल थलाइवाज का सामना बेंगलुरु बुल्‍स से होगा.