सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ को आया विराट कोहली का बुलावा! इंग्लैंड में इन खिलाड़ियों की लेंगे जगह

India vs England, Suryakumar Yadav, Prithvi Shaw : शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर और आवेशा खान की जगह रिप्लेसमेंट के रूप में भेजा जा रहा है. 4 अगस्त से टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरूआत करना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2021 9:24 AM

India vs England: इंग्लैंड दौरे पर गयी भारती टीम (Team India) के सामने एक नयी चुनौती पेश हो गया है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया खिलाड़ियों के इंजरी से जूझ रही है. भारतीय खिलाड़ी एक के बाद एक चोटिल हो रहे हैं. अभी सीरीज शुरू भी नहीं हुई और 3 भारतीय खिलाड़ियों के दौरे से बाहर होने की कमान कट चुकी है. इस कारण इंग्लैंड में मौजूद टीम मैनेजमेंट ने BCCI से रिप्लेसमेंट की मांग की है. अब ऐसी खबर आ रही है कि सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ को इंग्लैंड भेजा जा सकता है.

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) औऱ ऑफ स्पिनर जयंत यादव (Jayant Yadav) को इंग्लैंड भेजा जा सकता है. बता दें कि इन तीनों खिलाड़ियों को शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर और आवेशा खान की जगह रिप्लेसमेंट के रूप में भेजा जा रहा है. 4 अगस्त से टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरूआत करना है, ऐसे में इन खिलाड़ियों को जल्द ही इंग्लैंड भेजा जा सकता है.

Also Read: Tokyo Olympic के ओपनिंग सेरिमनी में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने की ऐसी हरकत कि हर तरफ होने लगी आलोचना

माना जा रहा है कि बीसीसीआई इनके रिप्लेसमेंट पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव और जयंत यादव को भेजने पर काम कर रहा है. शॉ और सूर्या अभी श्रीलंका दौरे पर हैं जहां वे वनडे सीरीज खेल चुके हैं और टी20 सीरीज खेलेंगे. वहीं जयंत अभी भारत में ही हैं. आपको बता दें कि वॉशिंगटन सुंदर को अभ्यास मैच के दौरान चोट लगी थी. काउंटी सलेक्ट इलेवन के लिए अभ्यास मैच में खेलते हुए सुंदर को ऊंगली में चोट लग गई थी. इससे पहले तेज गेंदबाज आवेश खान औ ओपनर शुभमन गिल भी चोटिल होकर इस दौरे से बाहर हो चुके हैं. वहीं शुभमन गिल विश्व टेस्ट चैंपियशिप के दौरान ही चोटिल हो गए थें. गिल भारत भी लौट आए हैं. 24 सदस्‍यीय भारतीय टीम इंग्‍लैंड दौरे पर गई थी, जो घटकर 21 की हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version