भारत के हाथों 3 करारी हार, अब पाकिस्तानी कप्तान Salman Agha को पड़ी PCB की मार

Salman Agha: एशिया कप 2025 में भारत के हाथों बुरी तरह पिटने के बाद पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा पर एक और गाज गिरने वाला है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सलमान आगा को टी20 आई कप्तानी से हटाने का फैसला किया है. एक अनुभवी ऑलराउंडर शादाब खान को कप्तान बनाने की तैयारी है. वह कंधे की चोट से उबर रहे हैं. भारत से मिली हार को पाकिस्तान पचा नहीं पा रहा है.

By AmleshNandan Sinha | October 16, 2025 10:17 PM

Salman Agha: एशिया कप 2025 में 15 दिनों के भीतर चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से लगातार तीन हार के बाद पाकिस्तान सलमान अली आगा को टी20आई कप्तान के पद से हटाने के लिए पूरी तरह तैयार है. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सलमान आगा की जगह ऑलराउंडर शादाब खान को कप्तान बनाने के लिए तैयार है. इस कदम को भारत और श्रीलंका में होने वाले 2026 टी20 विश्व कप से पहले टीम को रीसेट करने के रूप में देखा जा रहा है. फिलहाल इस निर्णय के पीछे एशिया कप 2025 के दौरान भारत के खिलाफ पाकिस्तान की बड़ी-बड़ी हार एक बड़ा कारण है. भारत ने हर मुकाबले में पाकिस्तान को बुरी तरह रौंदा. PCB to strip Salman Agha of captaincy after 3 crushing defeats against India

फाइनल में भी पाकिस्तान को पड़ी बड़ी मार

14 सितंबर को ग्रुप ए के मुकाबले में पाकिस्तान को पहली बार भारत से हार का सामना करना पड़ा, उसके बाद 21 सितंबर को सुपर फोर में और सबसे ज्यादा बड़ी मार 28 सितंबर को फाइनल में लगी. फाइनल मैच खास तौर पर बेहद रोमांचक साबित हुआ. एक समय पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 113 रन था, लेकिन फिर वे बुरी तरह लड़खड़ा गए, उन्होंने सिर्फ 33 रन पर नौ विकेट गंवा दिए और पूरी टीम 146 रन पर ढेर हो गई. भारत के बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने 30 रन देकर 4 विकेट लेकर इस पतन की नींव रखी, जिससे बेहतरीन स्पिन के सामने टीम की कमजोरी उजागर हो गई.

तिलक वर्मा ने खोल दिए पाकिस्तानी गेंदबाजों के धागे

भारत के लिए यह एक तनावपूर्ण लक्ष्य था, लेकिन तिलक वर्मा ने 69 रनों की अमर पारी खेलकर यह सुनिश्चित किया कि भारतीय टीम जीत की ओर अग्रसर हो. भारत यह मैच दो विकेट से जीतने में कामयाब रहा और इस राजनीतिक रूप से गर्म शाम में रिकॉर्ड नौवां एशिया कप खिताब हासिल किया, जिसने दोनों टीमों के प्रदर्शन के अंतर को उजागर किया. आगा सलमान का बल्ले से प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं रहा. उन्होंने सात मैचों में 80.90 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 72 रन बनाए, जबकि उनका औसत सिर्फ 12 का रहा. बल्ले से नाकामी के अलावा, पूरे टूर्नामेंट में उनकी कप्तानी के फैसलों की भी आलोचना हुई. भारत के खिलाफ लगातार हार ने इस विवाद को और भड़का दिया.

शादाब खान ही कप्तानी की रेस में आगे क्यों?

शादाब खान अनुभव लेकर आते हैं. इस लेग-स्पिनिंग ऑलराउंडर ने पाकिस्तान के लिए 112 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इससे पहले उप-कप्तान के रूप में भी काम कर चुके हैं, साथ ही दुनिया भर की विभिन्न लीगों में कई बार कप्तानी भी कर चुके हैं. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, शादाब इस समय कंधे की सर्जरी से उबर रहे हैं और अगले महीने वापसी के बाद यह भूमिका संभालेंगे. मध्यक्रम के स्पिनर और निचले क्रम के बल्लेबाज के रूप में उनकी दोहरी क्षमता, सही संयोजन खोजने के लिए संघर्ष कर रही टीम को संतुलन प्रदान कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें…

‘अगर यह 10 साल पहले वाला सूर्यकुमार होता तो…’, Asia Cup विवाद पर पाकिस्तान को खुला चैलेंज

‘आप तभी फेल होते हैं, जब…’, संन्यास की अफवाहों पर विराट कोहली ने लगाया ब्रेक

Watch पाकिस्तानी फैन को मिला विराट कोहली का ऑटोग्राफ, रोहित शर्मा की हरकत ने लूटी महफिल, Video