PCB Central Contracts: पीसीबी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में पाकिस्तान के तीन क्रिकेटरों का जलवा, देखें सूची

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान, सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक, शाहीन अफरीदी और हसन अली को (लाल और सफेद गेंद) दोनों के लिए अनुबंधित किये गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2022 6:27 PM

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 2022-23 (PCB Central Contracts) सीजन के लिए पुरुष क्रिकेट टीम की केंद्रीय अनुबंध सूची की घोषणा की. जिसमें अलग-अलग लाल और सफेद गेंद के अनुबंध शामिल हैं. सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ियों का जलवा बरकरार है.

बाबर आजम को दोनों लाल और सफेद गेंद के लिए अनुबंध

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान, सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक, शाहीन अफरीदी और हसन अली को (लाल और सफेद गेंद) दोनों के लिए अनुबंध दिए गए हैं.

Also Read: Babar Azam: बाबर आजम ने टी20 रैंकिंग में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, विराट कोहली की बादशाहत खत्म

रेड-बॉल श्रेणी ए में टॉप पर अजहर अली

रेड बॉल श्रेणी में अजहर अली टॉप पर हैं, उन्हें ए कैटेगरी में शामिल किया गया है. जबकि फवाद आलम को कैटेगरी बी में रखा गया है. अब्दुल्ला शफीक, नसीम शाह और नौमान अली को कैटेगरी सी में रखा गया है. जबकि आबिद अली, सरफराज अहमद, सऊद शकील, शान मसूद और यासिर शाह को कैटेगरी डी में रखा गया है.

व्हाइट कैटेगरी का अनुबंध

व्हाइट कैटेगरी के अनुबंध में फखर जमां और शादाब खान को टॉप पर रखा गया है. जबकि बी में हारिस रऊफ, सी में मोहम्मद नवाज, डी में आसिफ अली, हैदर अली, खुशदिल शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर और जाहिद महमूद को शामिल किया गया है.

पूरी सूची इस प्रकार है

लाल गेंद अनुबंध

कैटेगरी ए – अजहर अली

कैटेगरी बी – फवाद आलम

कैटेगरी सी- अब्दुल्ला शफीक, नसीम शाह और नौमान अली

कैटेगरी डी- आबिद अली, सरफराज अहमद, सऊद शकील, शान मसूद और यासिर शाह.

सफेद गेंद अनुबंध:

कैटेगरी ए- फखर जमां और शादाब खान

कैटेगरी बी – हारिस रऊफ

कैटेगरी सी – मोहम्मद नवाज

कैटेगरी डी – आसिफ अली, हैदर अली, खुशदिल शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर और जाहिद महमूद.

इमर्जिंग खिलाड़ियों के लिए अनुबंध: अली उस्मान, हसीबुल्लाह, कामरान गुलाम, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद हुरैरा, कासिम अकरम और सलमान अली आगा.

Next Article

Exit mobile version