Pakistan vs Australia U-19 : पाकिस्तान की टीम कंगारुओं के सामने पस्त, 180 रन का दिया लक्ष्य

पाकिस्तान की टीम कंगारुओं की गेंदबाजी के आगे पस्त हो गई और 50 ओवर तक खेल भी नहीं पाई. पाकिस्तान की ओर से सबसे बेहतरीन प्रदर्शन अराफात मिन्हास और अजान ओवैस का रहा, जिन्होंने 52-52 रन बनाए.

By Rajneesh Anand | February 8, 2024 6:28 PM

Pakistan vs Australia U-19 semi final : अंडर 19 विश्वकप का सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 48.5 ओवर में 179 रन बनाएं और ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीत के लिए 180 रन का टारगेट दिया. यह मैच दक्षिण अफ्रीका के बेनोनी ग्राउंड में खेला जा रहा है. सेमीफाइनल मुकाबले में कंगारुओं ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

पाकिस्तान की टीम ने बनाए 179 रन

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम कंगारुओं की गेंदबाजी के आगे पस्त हो गई और 50 ओवर तक खेल भी नहीं पाई. पाकिस्तान की ओर से सबसे बेहतरीन प्रदर्शन अराफात मिन्हास और अज़ान ओवैस का रहा, जिन्होंने 52-52 रन बनाए. पाकिस्तान के अन्य खिलाड़ी बमुश्किल दो अंकों में पहुंचे.

टॉम स्ट्राकर ने छह विकेट लिये

ऑस्ट्रेलिया की ओर से टॉम स्ट्राकर ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 9.5 ओवर में 24 रन देकर छह विकेट लिए. वहीं हरजास सिंह ने एक विकेट लिया. हरजास सिंह भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं. टाॅम स्ट्राकर को पिच से बहुत मदद मिली और उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया.

प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया U19 : हैरी डिक्सन, सैम कोन्स्टास, ह्यू वेइबगेन (कप्तान), हरजस सिंह, रयान हिक्स (विकेटकीपर), टॉम कैंपबेल, ओलिवर पीक, राफ मैकमिलन, टॉम स्ट्राकर, महली बियर्डमैन, कैलम विडलर

पाकिस्तान U19 : शमील हुसैन, शाहज़ेब खान, अज़ान अवैस, साद बेग (w/c), अहमद हसन, हारून अरशद, अराफात मिन्हास, नवीद अहमद खान, उबैद शाह, मोहम्मद जीशान, अली रजा

Also Read: एमएस धोनी ने ऐसे निभाई दोस्ती, बैट पर लगाया दोस्त परमजीत की दुकान के नाम का स्टिकर

Next Article

Exit mobile version