PSL 2022: पाक सुपर लीग में खिलाड़ियों ने की अभद्रता, बेन कटिंग और तनवीर ने किये गंदे इशारे

पेशावर जाल्मी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा था. जिसमें पेशावर जाल्मी की ओर से खेल रहे बेन कटिंग ने तनवीर की गेंद पर लगातार तीन छक्का जमाया. जिसके बाद कटिंग ने तनवीर की ओर कुछ इशारा किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2022 5:16 PM

पाकिस्तान के कराची में इस समय पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League 2022 ) खेली जा रही है. जिसमें पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi ) और क्वेटा ग्लैडिएटर्स (Quetta Gladiators ) के बीच खेले गये मुकाबले में खिलाड़ियों ने अभद्रता की सारी हदें पार कर दी. ऑस्ट्रेलिया के बेन कटिंग और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर आपस में भिड़ गये, जिसके बाद कंगारु खिलाड़ी ने तनवीर की ओर से भद्दे इशारे किये.

क्या है मामला

दरअसल पेशावर जाल्मी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा था. जिसमें पेशावर जाल्मी की ओर से खेल रहे बेन कटिंग ने तनवीर की गेंद पर लगातार तीन छक्का जमाया. जिसके बाद कटिंग ने तनवीर की ओर कुछ इशारा किया. जिसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बेन कटिंग ने 2018 का लिया बदला

बेल कटिंग और सोहेल तनवीर के बीच झगड़ा बहुत पुराना है. 2018 में गयाना अमेजन की ओर से खेलते हुए सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियटके के खिलाफ मैच में सोहेल तनवीर ने बेन कटिंग का विकेट चटकाया. विकेट लेने के बाद तनवीर ने अभद्र इशारा करते हुए बेन का डबल फिंगर दिखाया था. लेकिन बेन कटिंग ने उस घटना को भुलाया नहीं था. जब उन्होंने तनवीर को लगातार तीन छक्का जमाया, तो उन्होंने अपना बदला पूरा कर लिया और मैदान पर ही तनवीर की ओर भद्दा इशारा कर दिया.

बेन कटिंग का कैच तनवीर ने लपका

सोहेल तनवीर को लगातार तीन छक्का जड़ने के बाद बेन कटिंग आखिरी ओवर में आउट होकर पवेलियन लौट गये. बेन कटिंग को नसीम शाह ने आउट किया. बेन का कैच तनवीर ने ही लपका.

पेशावर जाल्मी ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 24 रन से हराया

मंगलवार 15 फरवरी को खेले गये मुकाबले में पेशावर जाल्मी ने क्वेटा ग्लैडियटर्स ने 24 रन से हराया. शोएब मलिक के 58 और हुसैन तलत की अर्धशतकीय पारी के दम पर पेशावर जाल्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 185 रन बनाया. इस स्कोर का पीछा करते हुए क्वेटा ग्लैडिएटर्स 20 ओवर में 8 विकेट पर केवल 161 रन ही बना पाया.

Next Article

Exit mobile version