पाकिस्तान के नेशनल कोच पर महिला खिलाड़ी ने लगाया यौन शोषण और ब्लैकमेल करने का आरोप, PCB ने किया निलंबित

पाकिस्तान के एक नेशनल कोच पर महिला क्रिकेट खिलाड़ी ने यौन शोषण और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. इन आरोपों के बाद पीसीबी ने कोच को निलंबित कर दिया है. पीसीबी ने मामले की जांच कराने की बात भी कही है. हालांकि आपराधिक मामले की जांच स्थानीय पुलिस करेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2022 4:33 PM

पाकिस्तान के एक क्रिकेट कोच पर महिला खिलाड़ी के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है. इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने राष्ट्रीय स्तर के कोच को निलंबित कर दिया है. एक महिला क्रिकेटर ने मुल्तान क्षेत्र के कोच नदीम इकबाल पर छेड़छाड़ के आरोप लगाये हैं. नदीम अपने समय के प्रसिद्ध तेज गेंदबाज थे और उन्होंने उसी टीम के लिए प्रथम श्रेणी पदार्पण किया जिसके लिए महान तेज गेंदबाज वकार युनूस खेलते थे.

पीसीबी ने शुरू की जांच

पीसीबी के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि उन्होंने इस मामले की जांच शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या नदीम ने बोर्ड के साथ अपनी नौकरी की शर्तों का उल्लंघन किया है. अधिकारी ने कहा कि जाहिर तौर पर हम ऐसी कोई आपराधिक जांच नहीं कर सकते जो पुलिस को करनी है, लेकिन हमारी जांच से पता चलेगा कि क्या उसने हमारे अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन किया है.

Also Read: Ramiz Raja News: पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ा उथल-पुथल, पीसीबी चीफ पद से हटाये गये रमीज राजा
नदीम ने 80 प्रथम श्रेणी के मैच खेले हैं

पचास साल के नदीम ने प्रथम श्रेणी के 80 मैच खेले हैं और वह एक समय वकार से भी बेहतर गेंदबाज माने जाते थे. पीड़ित महिला क्रिकेटर ने पुलिस को दी शिकायत में दावा किया है कि वह कुछ साल पहले मुल्तान में पीसीबी महिला ट्रायल के लिए गयी थी जब नदीम वहां मौजूद कई कोच में से एक थे. पीड़िता ने यहां जारी वीडियो संदेश में कहा कि उसने मुझे महिला टीम में चुनने और बोर्ड में नौकरी दिलाने का वादा किया और मेरे करीब आ गया.

महिला ने ब्लैकमेल करने का भी लगाया आरोप

महिला ने आगे आरोप लगाया कि इस दौरान वह मेरा यौन शोषण करता रहा और इसमें उसके कुछ दोस्त भी शामिल थे. उसने मेरा वीडियो भी बना लिया और बाद में ब्लैकमेल करता रहा. इससे पहले 2014 में, पांच युवा महिला क्रिकेटरों ने मुल्तान के एक निजी क्रिकेट क्लब के अधिकारियों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.

Also Read: AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया के हाथों पाकिस्तान की हार के बाद नाराज हुए शोएब अख्तर, पीसीबी को लताड़ा
पिछले साल यासिर शाह पर भी लगा था आरोप

पिछले साल पाकिस्तान के टेस्ट लेग स्पिनर यासिर शाह पर भी एक युवती का यौन उत्पीड़न करने में अपने दोस्त की मदद और बाद में उसे धमकाने का आरोप लगा था. शिकायतकर्ता ने हालांकि बाद में यासिर के खिलाफ आरोप वापस ले लिए लेकिन उसके दोस्त के खिलाफ अदालत में मामला अब भी लंबित है.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, टेक-ऑटो, बॉलीवुड, बिजनेस, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. हर दिन की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड कीजिए
प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Next Article

Exit mobile version