PAK Vs AUS: शिखर धवन ने पाकिस्तान की खराब फील्डिंग का उड़ाया मजाक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाक की खुल गई पोल

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन ने भी पाक टीम की खराब फील्डिंग का मजाक उड़ाया. उन्होंने एक्स पर वीडियो शेयर किया और लिखा, पाकिस्तान और फील्डिंग की कभी न खत्म होने वाली प्रेम कहानी.

By ArbindKumar Mishra | October 4, 2023 9:34 AM

ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को विश्व कप 2023 (icc world cup 2023) के वार्मअप मुकाबले में पाकिस्तान को कड़े मुकाबले में 14 रन से हरा दिया. इसके साथ ही कंगारुओं ने अपनी तैयारियों को पूरी तरह से आजमा लिया. दूसरी ओर पाकिस्तान टीम की तैयारी की पोल खुल गई. खराब फील्डिंग के कारण एक बार फिर से पाक टीम ट्रोल हो रही है. टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर शिखर धवन ने भी पाकिस्तान टीम की खराब फील्डिंग पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये पाक टीम का मजाक उड़ाया है.

क्यों पाकिस्तान टीम की फील्डिंग का उड़ाया जा रहा मजाक

राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 अभ्यास मैच के दौरान ऑस्ट्रलियाई बल्लेबाज ने एक ग्राउंड शॉट खेला, जिसे रोकने के लिए पाकिस्तान के दो फील्डर मोहम्मद वसीम और मोहम्मद नवाज बॉल के पीछे भागे. लेकिन दोनों खिलाड़ियों के बीच तालमेल में गड़बड़ी के कारण बॉल उनके पैरों के नीचे से निकल गई और सीमा रेखा के बाहर चार रन के लिए चली गई. सब क्या था, सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल होने लगा और फैन्स पाकिस्तान टीम की खराब फील्डिंग का मजाक उड़ाने लगे.

शिखर धवन ने ऐसा उड़ाया पाक टीम का मजाक

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन ने भी पाक टीम की खराब फील्डिंग का मजाक उड़ाया. उन्होंने एक्स पर वीडियो शेयर किया और लिखा, पाकिस्तान और फील्डिंग की कभी न खत्म होने वाली प्रेम कहानी.


Also Read: World Cup 2023: वनडे विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा बार ‘जीरो’ पर आउट होने वाले टॉप-5 प्लेयर, देखें लिस्ट

ऐसा रहा पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का वार्मअप मैच

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 351 रन बनाए थे. उसकी तरफ से ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (77) और कैमरन ग्रीन (नाबाद 50) ने अर्धशतक जमाए। उनके अलावा डेविड वार्नर ने 48, मार्नस लाबुशेन ने 40 और जोश इंग्लिस ने 48 रन का योगदान दिया. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम कप्तान बाबर आजम (90) और इफ्तिखार अहमद (83) की बड़ी अर्धशतकीय पारियों के बावजूद 47.4 ओवर में 337 रन पर आउट हो गई. इन दोनों के अलावा मोहम्मद नवाज ने 42 गेंद पर 50 रन की तेजतर्रार पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कामचलाऊ स्पिनर लाबुशेन ने 78 रन देकर तीन विकेट लिए. कप्तान पैट कमिंस और ऑलराउंडर मिशेल मार्श ने दो-दो विकेट हासिल किए. पाकिस्तान विश्व कप में अपना पहला मैच हैदराबाद में ही छह अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगा जबकि ऑस्ट्रेलिया अपने पहले मैच में आठ अक्टूबर को चेन्नई में मेजबान भारत का सामना करेगा.

Also Read: World Cup 2023: इन 4 टीमों के पास अब भी विश्व कप में जगह बनाने का मौका, जानें कौन है रेस में सबसे आगे

विश्व कप में भाग लेने वाले सभी 10 देशों की टीम

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन , सूर्यकुमार यादव.

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क.

इंग्लैंड : जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स.

पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम.

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग.

दक्षिण अफ्रीका : तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज. शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, लिजाड विलियम्स.

श्रीलंका : दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (उप-कप्तान), कुसल परेरा, पथुम निसांका, लाहिरू कुमारा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, महीश तीक्ष्णा, डुनिथ वेललागे, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, दुशान हेमंथा.

बांग्लादेश : शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शंटो (उपकप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, शाक महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान , हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब.

अफगानिस्तान : हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक.

नीदरलैंड : स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ’डोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वान डेर मर्व, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब ज़ुल्फ़िकार, शारिज अहमद, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट.

Next Article

Exit mobile version