पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने किया ऐतिहासिक फैसला, खिलाड़ियों की मैच फीस में 50 प्रतिशत की वृद्धि

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों की मैच फीस में बड़ी बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. इसके अनुसार खिलाड़ियों की टेस्ट मैच फीस में 50 प्रतिशत, एकदिवसीय मैच की फीस में 25 प्रतिशत और टी-20 की मैच फीस में 12.5 प्रतिशत वृद्धि करने का फैसला किया है.

By Rajneesh Anand | September 28, 2023 12:54 PM

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक बड़ा फैसला किया है, जिसके तहत अब पुरुष टीम के 25 क्रिकेटरों के साथ एक साल की अवधि के बजाय तीन साल का काॅन्ट्रैक्ट किया जाएगा. यह काॅन्ट्रैक्ट 1 जुलाई, 2023 से 30 जून, 2026 तक मान्य होगा. हालांकि जिन खिलाड़ियों के साथ काॅन्ट्रैक्ट किया जाएगा उनका प्रमोशन और डिमोशन उनके एनुअल रिव्यू से तय किया जाएगा.पीसीबी का यह काॅन्ट्रैक्ट लाल और सफेद दोनों ही गेंद से खेलने वालों पर लागू होगा. पीसीबी के इस फैसले में बाबर आजम, रिजवान और शाहीन अफरीदी की भी अहम भूमिका है.

25 खिलाड़ियों का किया गया चयन

यह काॅन्ट्रैक्ट चुने गए सभी 25 खिलाड़ियों पर लागू होगा. इसके साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों की मैच फीस में बड़ी बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. इसके अनुसार खिलाड़ियों की टेस्ट मैच फीस में 50 प्रतिशत, एकदिवसीय मैच की फीस में 25 प्रतिशत और टी-20 की मैच फीस में 12.5 प्रतिशत वृद्धि करने का फैसला किया है. इसके साथ ही खिलाड़ियों को पीसीबी के रेवेन्यू में भी हिस्सेदारी मिलेगी जो उन्हें आईसीसी के द्वारा दी जाती है.

टेस्ट मैच की फीस 50 प्रतिशत बढ़ी

इसके अलावा अनुबंधित खिलाड़ियों को प्रत्येक सीजन में दो विदेशी लीगों में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी साथी ही उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए अंतरराष्ट्रीय मैच फीस का 50 दिया जाएगा. खिलाड़ियों को चार श्रेणियों में विभाजित किया गया है- ग्रुप ए में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी की तिकड़ी है, जिनकी क्रिकेट बोर्ड के साथ लंबी बातचीत में अहम भूमिका थी.


खिलाड़ियों की वित्तीय स्थिति सुधरेगी

क्रिकबज में छपी खबर के अनुसार बाबर आजम ने कहा है कि यह अब तक का ऐतिहासिक फैसला है और मैं इस फैसले से बेहद खुश और संतुष्ट हूं. इस फैसले तक पहुंचने के लिए हमने पीसीबी के साथ लंबी बातचीत की जो काफी चुनौतीपूर्ण भी रही. मेरी समझ से यह फैसला बहुत ही महत्वपूर्ण और लाभकारी साबित होगा. वहीं पीसीबी की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जका अशरफ ने कहा कि यह फैसला हमारे खिलाड़ियों के वित्तीय स्थिति को सुधारेगा और जिससे उनके प्रदर्शन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

काॅन्ट्रैक्ट के लिए चुने गए खिलाड़ियों की सूची और ग्रुप

ग्रुप ए: बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी

ग्रुप बी: ​​फखर जमान, हारिस रऊफ, इमाम-उल-हक, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह और शादाब खान

ग्रुप सी: इमाद वसीम और अब्दुल्ला शफीक

ग्रुप डी: फहीम अशरफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इहसानुल्लाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम जूनियर, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद, सऊद शकील, शाहनवाज दहानी, शान मसूद, उसामा मीर और जमान खान

Also Read: ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप इतिहास के टॉप 5 सफल कप्तान, लिस्ट में एमएस धोनी भी शामिल

Next Article

Exit mobile version