जनता कर्फ्यू पर आर अश्विन और RCB के डायरेक्टर ने लोगों के सहयोग की तारीफ की, अपने संदेश में लिखी ये बात

जनता कर्फ्यू पर आर अश्विन ने RCB के डायरेक्टर ने लोगों की तारीफ करते हुए ट्विटर पर लिखी ये बात

By Sameer Oraon | March 22, 2020 4:48 PM

घातक संक्रामक बीमारी कोरोना वायरस के बीच प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जनता जनता कर्फ्यू ऐलान किया था. इस वजह से आज पूरे देश में जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है और पूरे देश में सभी जगह सन्नाटा पसरा हुआ है. बिल्कुल जरूरी परिस्थिति में ही लोग घर से बाहर निकल रहे हैं.

जनता के इस सहयोग को देखते हुए क्रिकेटर आर अश्विन ने ट्विटर में एक पोस्ट लिखा है, और लोगों की तारीफ करते हुए अपने ट्विटर वाल पर लिखा जनता कर्फ्यू की अविश्वसनीय शुरुआत, जैसा स्कूल में कहा जाता था ‘पिन ड्रॉप साइलेंस’ (सुई की नोंक की भी आवाज नहीं). उम्मीद करता हूं कि यह इस दिन के बाद भी जारी रहेगा और आने वाले दिनों में भी सामाजिक दूरी का पालन किया जाएगा. अश्विन ने अपने इस ट्वीट में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भी टैग किया.

अश्विन की तरह RCB के डायरेक्टर माइक हेसन ने भी लोगों के इस सहयोग की तारीफ की है उन्होंने अपने ट्वीट में एक वीडियो को टैग करते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि बीते कई सालों में अपने होटल के कमरे से कई बार इसे देखा है लेकिन इस पर कभी भी 1000 कारों से कम नहीं होतीं. भारत में आज कोविड-19 के खिलाफ 14 घंटे का कर्फ्यू है. ऐसा लग रहा है, जैसे इसे माना जा रहा है.’

गौरतलब है कि आर अश्विन ने इस गंभीर बीमारी को देखते हुए पहले भी एक ट्वीट में लोगों से एक बहुत ही गंभीर सवाल पूछा था. उन्होंने उस वक्त लिखा था कि यह धरती मानव जाति को चुनौती दे रही है, वह हमसे पूछ रही है कि क्या हम समाज के प्रति जिम्मेदार बन सकते हैं. वह हमसे पूछ रही है कि क्या हम ईमानदार हो सकते हैं और किसी अन्य व्यक्ति की भलाई के लिये खुद को सीमाओं में बांध सकते हैं. सोच समझकर जवाब देने के लिये कुछ कड़े सवालों का सामना करें. सुरक्षित रहें और सवालों का जवाब दें.

आपको बतादें कि लोगों को जागरूक करने के लिए महान बल्लेबाज सचिन सचिन तेंडुलकर ने एक वीडियो संदेश में कहा था कि इस घातक वायरस को हराने के लिए देश के सभी लोग अपनी-अपनी जिम्मेदारियां निभाएं और अगर बहुत जरूरी न हो कुछ दिन दोस्तों से न मिलें.

Next Article

Exit mobile version