AUS vs NZ T20 WC: ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड फाइनल मुकाबले में शामिल होगा यह भारतीय, बड़ी भूमिका में आयेंगे नजर

दक्षिण अफ्रीका के मराइस इरास्मस और इंग्लैंड के रिचर्ड केटलबोरो को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले टी20 विश्व कप फाइनल के लिये मैदानी अंपायर नियुक्त किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2021 3:18 PM

t20 world cup final 2021 ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो भारत के नितिन मेनन टीवी अंपायर की भूमिका निभायेंगे.

इरास्मस और केटलबोरो होंगे मैदानी अंपायर

दक्षिण अफ्रीका के मराइस इरास्मस और इंग्लैंड के रिचर्ड केटलबोरो को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले टी20 विश्व कप फाइनल के लिये मैदानी अंपायर नियुक्त किया गया है.

Also Read: PAK vs AUS: पाकिस्तान की हार पर टूटा इमरान खान का दिल तो एक्स वाइफ रेहम ने कसा तंज

आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने एक बयान में कहा, अंपायर मराइस इरास्मस और रिचर्ड केटलबोरो रविवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले आईसीसी पुरूष टी20 विश्व कप 2021 फाइनल में मैदानी अंपायर की जिम्मेदारी संभालेंगे.

Also Read: PAK vs AUS T20 WC: हसन अली के एक कैच ने पाकिस्तान से छीना मैच, फिर वेड ने 3 छक्के जड़ जले पर छिड़का नमक

आईसीसी एलीट पैनल में एकमात्र भारतीय अंपायर मेनन फाइनल में टीवी अंपायर होंगे जबकि श्रीलंका के पूर्व स्पिनर कुमार धर्मसेना चौथे अंपायर होंगे. मेनन अपने पहले पुरूष विश्व कप में अंपायरिंग कर रहे हैं जो उनके लिये बड़ी उपलब्धि है.

ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को जबकि न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. रंजन मदुगले मैच रैफरी होंगे.

Next Article

Exit mobile version