New Zealand vs Afghanistan T20 World Cup: कब और कहां देखें लाइव टेलीकास्ट, लाइव स्ट्रीमिंग

एक ओर न्यूजीलैंड अपनी जीत को बरकरार रखते हुए अफगानिस्तान पर जीत हासिल करने और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने का लक्ष्य रखेगा. वहीं, अफगानिस्तान न्यूजीलैंड की पार्टी को खराब करने और अंतिम चार में जगह बनाने का प्रयास करेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2021 1:33 PM

अबू धाबी : टीम इंडिया और उसके प्रशंसकों की नजर आज होने वाले अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के मुकाबले पर होगी. टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इस मैच में अफगानिस्तान का जीतना बेहद जरूरी है. अगर आज अफगानिस्तान हार जाता है तो टीम इंडिया की उम्मीदों पर पानी फिर जायेगा. इसके बाद भारत और नामीबिया का मुकाबला केवल मात्र औपचारिकता रह जायेगी.

एक ओर न्यूजीलैंड अपनी जीत को बरकरार रखते हुए अफगानिस्तान पर जीत हासिल करने और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने का लक्ष्य रखेगा. वहीं, अफगानिस्तान न्यूजीलैंड की पार्टी को खराब करने और अंतिम चार में जगह बनाने के लिए खुद को और भारत को विवाद में डालने का प्रयास करेगा. अफगानिस्तान के स्पिनरों और न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के बीच मुकाबला रोमांचक होगा.

Also Read: ENG vs SA T20 WC : दक्षिण अफ्रीका जीतकर भी बाहर, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में, देखें प्वाइंट टेबल
कब और कहां देख सकते है लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग

कहां खेला जायेगा न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान का मैच?

न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान का मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जायेगा.

न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान का मैच कब खेला जायेगा?

न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान का मैच रविवार, 7 नवंबर को खेला जायेगा.

न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान का मैच किस समय शुरू होगा?

न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 03:30 बजे शुरू होगा.

कौन से टीवी चैनल न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान मैच का सीधा प्रसारण करेंगे?

न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जायेगा.

Also Read: T20 world cup 2021: मैच अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच, टेंशन में टीम इंडिया, जानें वजह

न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी.

Next Article

Exit mobile version