10 विकेट लेकर इतिहास रचने वाले गेंदबाज को न्यूजीलैंड ने दिखाया बाहर का रास्ता, टीम में नहीं दी जगह

Ajaz Patel: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टेस्ट टीम का ऐलान किया लेकिन उसमें एजजा पटेल को जगह नहीं दी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2021 7:11 AM

New Zealand squad for Bangladesh Test: भारत के खिलाफ10 विकेट लेकर इतिहास रचने वाले न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल (Ajaz Patel) को टीम से बाहर कर दिया गया है. एजाज ने हाल ही में मुंबई में खेले गये भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट में एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा किया था. ऐसा करने वाले वह दुनिया के तीसरे और न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज बने थें, हांलाकि अब उन्हें टेस्ट टीम में ही जगह नहीं दी गयी है. बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम का ऐलान हुआ है जिसमें एजाज पटेल का नाम नहीं है.

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज के लिए मेजबान न्यूजीलैंड के टीम का ऐलान कर दिया गया है. टेस्ट सीरीज के लिए कीवी टीम की कमान टॉम लाथम संभालेंगे जो चोटिल केन विलियमसन की जगह कप्तानी करेंगे. लेकिन इस टीम में सबसे हैरान करने वाली बात ये रही कि उस खिलाड़ी को बाहर कर दिया जिसने पिछले टेस्ट मैच में विश्व रिकॉर्ड बनाया था. एजाज पटेल (Ajaz Patel) जिम लेकर और अनिल कुंबले के बाद क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज बने थे, जबकि न्यूजीलैंड के लिए और बाएं हाथ के गेंदबाजों में वो ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं.

Also Read: India vs South Africa: कोरोना के मामले आने के बावजूद जारी रहेगी भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज, गाइडलाइन जारी

न्यूजीलैंड ने इस टीम से ऐजाज पटेल को बाहर किया है और स्पिनर्स की भूमिका निभाने के लिए रचिन रवींद्र और डैरिल मिचेल को टीम में रखा है. ऐजाज पटेल को टीम से बाहर करने के चौंकाने वाले फैसले के बारे में जब न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड से सवाल हुआ तो उन्होंने खुद भी निराशा जताई लेकिन ये भी बताया कि चयन समिति ने ऐसा ताजा रणनीति के तहत किया है.

ये है न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम

टॉम लाथम (कप्तान), टॉम ब्लंडल (विकेटकीपर), रॉस टेलर, डेवॉन कॉनवे, मैट हेनरी, काइल जेमीसन, डेरिल मिचेल, ट्रेंट बोल्ट, हेनरी निकोल्स, विल यंग, रचिन रवींद्र, टिम साउथी और नील वैगनर।

Next Article

Exit mobile version