दिल के बड़े ऑपरेशन के बाद न्यूजीलैंड का दिग्गज क्रिकेटर हुआ पैरालिसिस का शिकार, अस्पताल में भर्ती

न्यूजीलैंड के लिए इस ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस केयर्न्स का अभी कुछ दिन पहले ही दिल की ऑपरेशन हुआ था. केयर्न्स ने 279 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 215 वनडे मुकाबले हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2021 1:29 PM

न्यूजीलैंड (New Zealand) के पूर्व क्रिकेटर क्रिस क्रेन्स (Chris Cairns) के स्वास्थ्य के लिहाज से मौजूदा दौर काफी मुश्किल भरा बीत रहा है. केयर्न्स की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही. हाल ही में सिडनी के अस्पताल में हुए दिल के ऑपरेशन के बाद केयर्न्स अब पैरालिसिस के शिकार हो गए हैं. पूर्व कीवी ऑलराउंडर के पैर में लकवा यानी की पैरालिसिस अटैक आया है. हाल ही में उन्हें इमर्जेंसी हालात में दिल की एक मुख्य सर्जरी के लिए सिडनी के एक अस्पताल में ले जाया गया था. यहां वह कई दिनों तक आईसीयू (लाइफ स्पोर्ट सिस्टम) पर थे.

जानकारी के मुताबिक बीते सप्ताह वह आईसीयू से बाहर आ गए थे और अपने परिवार से बातचीत करने लगे थे. अब क्रेन्स ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में अपने घर लौट आए हैं लेकिन उन्हें पूरी तरह स्वस्थ होने में अभी कुछ और समय लगेगा. जानकारी के मुताबिक पैरालिसिस के बाद क्रिस केयर्न्स को ऑस्ट्रेलिया के स्पाइनल स्पेशलिस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका रिहैबिलिटेशन जारी है. कैनबरा में अपने घर पर रहने के दौरान केयर्न्स के स्पाइन में स्ट्रोक आया, जिसके चलते उनके पैर को लकवा मार गया.

Also Read: जब सचिन के बल्ले से अफरीदी ने लगाया वनडे में सबसे तेज शतक, जानें क्रिकेट की अनोखी कहानी

बता दें कि क्रेर्न्स ने न्यूजीलैंड के लिए 62 टेस्ट, 215 वनडे इंटरनैशनल और दो टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं. उन्होंने 1989 से लेकर 2006 के बीच कीवी टीम का प्रतिनिधित्व किया. इस अनुभवी ऑलराउंडर ने टेस्ट क्रिकेट में 22 के औसत से 3320 रन बनाए. वहीं 29 के औसत से 218 विकेट लिए. वहीं वनडे इंटरैशनल में उन्होंने 29.46 के औसत से 4950 रन बनाए. वहीं 32.80 के औसत से 201 विकेट उन्होंने अपने नाम किए. उन्होंने वर्ष 2000 में विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया था.

Posted by : Rajat Kumar

Next Article

Exit mobile version