महाराष्ट्र सरकार को 50 लाख रुपये देगा मुंबई क्रिकेट संघ

मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने गुरुवार को कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए महाराष्ट्र सरकार को 50 लाख रुपए देने का फैसला किया

By Sameer Oraon | March 26, 2020 4:52 PM

मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने गुरुवार को कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए महाराष्ट्र सरकार को 50 लाख रुपए देने का फैसला किया. एमसीए सचिव संजय नाइक ने पीटीआई से कहा कि क्रिकेट संघ के शीर्ष परिषद की गुरूवार को बैठक हुई जिसमें अध्यक्ष और सचिव को दान की राशि का निर्धारण करने का अधिकार सौंपा दिया.

नाइक ने कहा, ‘‘हमने 50 लाख रुपये दान करने का फैसला किया है.” एमसीए परिषद के एक सदस्य ने कहा कि यह धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा की जाएगी. उन्होंने इसके साथ ही कहा कि अगर जरूरत पड़ती है तो एमसीए दक्षिण मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम सहित अपने स्टेडियमों को सरकार को सौंपने के लिए तैयार है ताकि वहां लोगों को पृथक रखा जा सके.

महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में है, वहां गुरुवार दोपहर तक इस बीमारी के 124 मामले पाए गए थे. जबकि पूरे भारत में अब तक 649 मामले सामने आ चुके हैं और 11 लोगों की इससे मौत हो गयी है.

पूरे विश्व में मौत का आंकड़ा बढ़ कर 21 हजार से ज्यादा हो गयी है, इसी चीज को रोकने के लिए भारत सरकार 21 दिनों के लिए पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है.

इससे निपटने के लिए सरकार ने 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपये राहत पैकेज की घोषणा की है. जबकि स्वास्थ्य कर्मियों के लिए 50 लाख रुपये बीमा देने की घोषणा की है. जो लाभार्थी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ उठा रहे हैं उन्हें 3 महीने तक गैस मुफ़्त में दिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version