IPL में आखिरी बार नजर आएंगे ये 5 बड़े सितारे, देखें वीडियो

हम आपको उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बता हैं, जिनके लिए आईपीएल 2024 आखिरी सीजन साबित हो सकता है. चलिए जानते हैं कौन कौन से खिलाड़ी सूची में हैं शामिल.

By Vaibhaw Vikram | November 30, 2023 4:10 PM

IPL में आखिरी बार नजर आ सकते हैं ये 5 बड़े सितारे | Prabhat Khabar

एमएस धोनी 42 साल के हो चुके हैं और 7 जुलाई, 2024 व 43 साल के भी हो जाएंगे, लेकिन अभी तक इतना तो कंफर्म हो गया है कि वह आईपीएल 2024 में भी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. सभी का मानना है की साल 2024 में खेला जाने वाला आईपीएल एमएस धोनी का आखिरी आईपीएल होगा. ऑस्ट्रेलिया के तरफ से खेलने वाले डेविड वॉर्नर आईपीएल में दिल्ली के तरफ से खेलते हैं. डेविड वॉर्नर 37 साल हो गए हैं. इन्होंने आईपीएल में अपना डेब्यू 2009 में किया था. उन्होंने अभी तक कुल 176 आईपीएल मैचों में 41.54 की औसत और 139.92 की स्ट्राइक रेट से 6,397 रन बनाए हैं.

MS Dhoni is 42 years old and will turn 43 on July 7, 2024, but so far it has been confirmed that he will be seen captaining Chennai Super Kings in IPL 2024 as well. Everyone believes that the IPL to be played in the year 2024 will be MS Dhoni’s last IPL. David Warner, who plays for Australia, plays for Delhi in IPL. It’s been 37 years since David Warner. He made his debut in IPL in 2009. So far, he has scored 6,397 runs in 176 IPL matches at an average of 41.54 and strike rate of 139.92.

Next Article

Exit mobile version