WPL 2026 में इस युवा खिलाड़ी ने नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, रिटायर्ड आउट होने वाली पहली खिलाड़ी बनी
WPL 2026: 13 जनवरी को वूमेन्स प्रीमियर लीग के इतिहास में एक नया कारनामा हुआ. गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए इस मुकाबले में पहली बार रिटायर्ड आउट देखने को मिला. गुजरात की आयुषी सोनी के नाम यह शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ. इसके अलावा वह महिला क्रिकेट में रिटायर्ड आउट होने वाली दूसरी खिलाड़ी बनी. उनसे पहले द हंड्रेड में कैथरीन ब्राइस इसी तरह आउट हुई.
वूमेन्स प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) में 13 जनवरी का दिन बेहद खास और ऐतिहासिक रहा. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस (Gujarat Giants vs Mumbai Indians) के बीच एक जोरदार मुकाबला खेला गया. इस मैच में मैदान पर मौजूद दर्शकों और टीवी पर मैच देख रहे फैंस को एक ऐसा नजारा देखने को मिला जो इस लीग में पहले कभी नहीं हुआ था. गुजरात जायंट्स की बल्लेबाज आयुषी सोनी (Ayushi Soni) WPL के इतिहास में रिटायर्ड आउट होने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं. यह फैसला मैच के रोमांच और टीम की रणनीति को देखते हुए लिया गया, जिसने सभी को चौंका दिया.
क्यों लिया आयुषी को बाहर बुलाने का फैसला?
गुजरात जायंट्स की पारी के दौरान आयुषी सोनी छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी थीं. टी20 क्रिकेट में हर गेंद की कीमत होती है, लेकिन आयुषी क्रीज पर सेट नहीं हो पा रही थीं. उन्होंने कुल 14 गेंदे खेलीं और सिर्फ 11 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक भी चौका या छक्का नहीं निकला.
जब पारी का 16वां ओवर खत्म हुआ तो टीम का स्कोर 135 रन था. डेथ ओवर्स यानी आखिरी के ओवरों में टीम को तेजी से रन बनाने की सख्त जरूरत थी. ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने एक कड़ा और रणनीतिक फैसला लिया. उन्होंने आयुषी को वापस पवेलियन बुला लिया. क्रिकेट के नियम में इसे ही ‘रिटायर्ड आउट’ कहा जाता है. यह फैसला इसलिए लिया गया ताकि किसी ऐसे बल्लेबाज को मैदान पर भेजा जा सके जो आते ही बड़े शॉट लगा सके.
डेब्यू मैच में ही बन गया यह अनोखा रिकॉर्ड
आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस मैच में आयुषी सोनी के नाम यह अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हुआ, वह उनका WPL का डेब्यू मैच था. यानी वह अपना पहला ही मैच खेल रही थीं. उन्हें टीम की प्लेइंग इलेवन में अनुष्का शर्मा की जगह शामिल किया गया था.
अनुष्का शर्मा ने सीजन के शुरुआती दो मैच खेले थे, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में फील्डिंग करते समय उन्हें थोड़ी चोट लग गई थी. इस मामूली चोट के कारण उन्हें कुछ समय के लिए आराम दिया गया और उनकी जगह आयुषी को मौका मिला. अपने पहले ही मैच में आयुषी इस तरह आउट होकर सुर्खियों में आ गईं.
बदल रही है टी20 क्रिकेट की तस्वीर
क्रिकेट में आमतौर पर बल्लेबाज तब मैदान से बाहर जाता है जब वह घायल हो जाता है, जिसे ‘रिटायर्ड हर्ट’ कहते हैं. लेकिन बिना चोट के रणनीति के तहत बाहर जाना यानी ‘रिटायर्ड आउट’ होना बहुत कम देखने को मिलता है. महिला फ्रेंचाइजी टी20 लीग के इतिहास में यह सिर्फ दूसरा मौका है जब ऐसा हुआ है.
इससे पहले साल 2024 में ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की कैथरीन ब्राइस को इसी तरह बाहर बुलाया गया था. आयुषी सोनी का यह मामला बताता है कि अब टी20 क्रिकेट कितना बदल गया है. अब टीमें जीत के लिए भावुक होने के बजाय साहसिक और कड़े फैसले लेने से भी पीछे नहीं हट रही हैं.
भारती फुलमाली ने आते ही मचाया धमाल
आयुषी को बाहर बुलाने का टीम का फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ. आयुषी के जाने के बाद भारती फुलमाली बल्लेबाजी करने आईं. शुरुआत में उनकी किस्मत ने उनका खूब साथ दिया. अपनी पहली दो गेंदों पर ही अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू (LBW) आउट दे दिया था, लेकिन दोनों बार उन्होंने रिव्यू लिया और वह नॉट आउट करार दी गईं.
इसके बाद भारती ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 15 गेंदों पर नाबाद 36 रन ठोक दिए. उनकी इस पारी में तीन चौके और तीन शानदार छक्के शामिल थे. उन्होंने जॉर्जिया वेयरहैम के साथ मिलकर 56 रनों की तेज साझेदारी की. इसी की बदौलत गुजरात जायंट्स 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 192 रन का विशाल स्कोर बनाने में सफल रही.
ये भी पढ़ें-
WPL 2026: हरमनप्रीत कौर आंधी में उड़ी गुजरात जायंट्स, GG को मिली पहली हार, मुंबई की वापसी
WPL 2026: वेयरहम और भारती ने मचाया गदर, गुजरात ने MI को दिया 193 रन का बड़ा लक्ष्य
कुछ भी सही नहीं… WPL 2026 में RCB से मिली करारी हार के बाद कोच अभिषेक नायर के बयान ने चौंकाया
