MS Dhoni Thrilling Video: जब तेज रफ्तार ट्रेन के आगे आ गये एमएस धोनी, कैप्टन कूल का थ्रिलिंग वीडियो वायरल

महेंद्र सिंह धोनी एजुकेशन कंपनी Unacademy के लिए विज्ञापन तैयार किया है. जिसमें वो अपनी रफ्तार और लक्ष्य को साबित करते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2022 5:55 PM

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का एक थ्रिलिंग वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कैप्टन कूल एक तेज रफ्तार ट्रेन के आगे भागते नजर आते हैं.

धोनी का नया ऐड वीडियो मचा रहा धमाल

महेंद्र सिंह धोनी एजुकेशन कंपनी Unacademy के लिए विज्ञापन तैयार किया है. जिसमें वो अपनी रफ्तार और लक्ष्य को साबित करते हैं. किस तरह लक्ष्य पर फोकस करना चाहिए, धोनी के ऐड वीडियो को देखकर समझा जा सकता है. Unacademy ने धोनी के वीडियो को शेयर किया और लिखा, लक्ष्य पर निगाहें और हर बाधा को तोड़ने का संकल्प एक चैंपियन बनाता है. शिक्षा का यह अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर इस बात को नोट कर लें कि कठिन समय के दौरान पाठ संख्या 7 को याद कर लें. दरअसल धोनी का जर्सी नंबर 7 था, जिसे पहनकर धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तहका मचाया.

धोनी के नये ऐड वीडियो को बनाने में लगे करीब साल भर

एमएस धोनी का नया ऐड वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है, लेकिन इसे बनाने में करीब एक साल का समय लगा है. इस बात का खुलासा Unacademy के फाउंडर गौरव मुंजाल ने किया. उन्होंने बताया, धोनी के वीडियो को बनाने में करीब एक साल का वक्त लग गया.

वीरेंद्र सहवाग को पसंद आया धोनी का नया ऐड वीडियो

धोनी के नये ऐड वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. Unacademy ने जैसे ही वीडियो को पोस्ट किया, कुछ ही घंटों में 11 लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को देख लिया. वीडियो पर लगातार कमेंट्स और लाइक आ रहे हैं. फैन्स धोनी की उपलब्धियों को याद कर रहे हैं. इधर टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को भी धोनी का वीडियो बेहद पसंद आया. उन्होंने वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया और लिखा, बहुत खूब ! यह हेलिकॉप्टर शॉट जितना अच्छा है. उन्होंने एमएस धोनी को टैग करते हुए लिखा, ये है आपकी और हर क्रिकेटर की कहानी. उन्होंने आगे लिखा, मुझे अपने करियर में ऊंचाइयों को हासिल करने के लिए कई कमियों की याद दिला दी.

अनुपम खेर का भी पसंद आया धोनी का वीडियो

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर को भी धोनी का नया वीडियो पसंद आया है. उन्होंने वीडियो शेयर किया और लिखा, सीमाएं और बाधाएं जीवन का हिस्सा हैं और सफल होने का एक ही तरीका है कि उन्हें तोड़ दिया जाए. ऐसा करने में जो दो चीजें हमारी मदद कर सकती हैं, वे हैं दृढ़ता और लक्ष्य पर केंद्रित रहना. युवा दिमाग को प्रेरित करने का शानदार तरीका.

Next Article

Exit mobile version