MS Dhoni Facebook Live: आईपीएल से संन्यास या कोई बड़ी खबर? महेंद्र धोनी आज दो बजे होंगे लाइव

भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज (25 सितंबर) दोपहर 2 बजे एक बड़ी घोषणा करने वाले हैं. धोनी ने खुद फेसबुक पाेस्ट इसकी जानकारी दी है. ऐसे में फैंस ने तरह-तरह के कयास लगाने शुरू कर दिये हैं. जहां कुछ लोग आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर खबरों की उम्मीद कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2022 8:04 AM

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) रविवार (25 सितंबर) को एक बड़ा फैसला लेने वाले हैं. दरअसल, धोनी ने शनिवार को अपने फेसबुक अकाउंट पर एक संदेश पोस्ट कर बताया कि वह कल दोपहर 2 बजे एक रोमांचक खबर साझा करने के लिए लाइव होंगे. एमएस धोनी के इस ऐलान की खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी और फैंस ने तरह-तरह के कयास लगाने शुरू कर दिये हैं. जहां कुछ लोग आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर खबरों की उम्मीद कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप से संबंधित किसी घोषणा की भविष्यवाणी कर रहे हैं.

कोई बड़ा एलान कर सकते हैं महेंद्र धोनी

धोनी ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि ‘मैं 25 सितंबर को दोपहर 2 बजे कुछ रोमांचक समाचार आप सभी के साथ साझा करने वाला हूं. आशा है कि आप सभी वहां दिखेंगे.’ सोशल मीडिया से दूर रहने वाले एमएस धोनी इस तरह अचानक लाइव आने का ऐलान कर रहे हैं, तो फैन्स में काफी हलचल है. ऐसे में माना जा रहा है कि माही कोई बड़ा एलान कर सकते हैं. बता दें कि पिछले टी20 वर्ल्ड कप में एमएस धोनी को टीम इंडिया का मेंटर बनाया गया था.


Also Read: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 में सीरीज जीतने उतरेगा भारत, हर्षल और चहल की फॉर्म पर होगी नजर
क्या आईपीएल से भी संन्यास लेंगे धोनी?

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध क्रिकेटर ने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. हालांकि, धोनी अभी भी इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बने हुए हैं. क्रिकेटर की घोषणा के बाद से उनके प्रशंसक अनुमान लगा रहे हैं कि वे आईपीएल से भी संन्यास ले सकते हैं. आपको बता दें कि धोनी कप्तानी में CSK चार बार आईपिएल की ट्रॉफी जीती है. कप्तान के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान, भारत ने 2007 आईसीसी विश्व टी20, 2011 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप और 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीते थे.

एमएस धोनी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में अपने शासनकाल के दौरान एमएस धोनी अपने असाधारण और अद्वितीय कौशल के लिए जाने जाते थे. विशेष रूप से उनकी हेलीकॉप्टर शॉट तकनीक के लिए. अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में, 41 वर्षीय धोनी ने 90 टेस्ट मैच खेले हैं और छह शतक और 33 अर्द्धशतक के साथ 4876 रन बनाये हैं. उन्होंने 350 एकदिवसीय मैचों में 10773 रन बनाये हैं. वनडे में धोनी के नाम 10 शतक और 73 अर्धशतक हैं. टी20 फॉर्मेट की बात करें तो उन्होंने 98 मैच खेले हैं और दो अर्धशतकों के साथ 1617 रन बनाये हैं.

Next Article

Exit mobile version