टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की आलोचना सचिन तेंदुलकर और राहुल गांधी को नहीं हुई सहन, ट्रोल्स को दिया करारा जवाब

ICC T20 World Cup 2021,Mohammed Shami : तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ट्रोलरों ने जमकर निशाना बनाया है. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के हाथों भारत की हार के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2021 7:29 AM

ICC T20 World Cup 2021, India vs Pakistan: टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हाथों हार के बाद देश में इस समय टीम इंडिया और भारतीय क्रिकेटरों को तेजी से निशाना बनाया जा रहा है. खास कर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को ट्रोलरों ने जमकर निशाना बनाया है. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के हाथों भारत की शर्मनाक हार के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों ने उनके प्रदर्शन को उनके धर्म से जोड़ा और ट्रोल करने लगे. वहीं सचिन तेंदुलकर और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शमी के लिए अपना समर्थन जाहिर किया

महान बल्‍लेबाज तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘जब हम भारतीय टीम का समर्थन करते हैं, हम प्रत्‍येक व्‍यक्ति का समर्थन करते हैं, जो भारतीय टीम का प्रतिनिधित्‍व करता है. मोहम्‍मद शमी समर्पित और विश्‍व स्‍तरीय गेंदबाज है. किसी अन्‍य खिलाड़ी की तरह उसका भी दिन अच्‍छा नहीं था. मैं शमी और भारतीय टीम के साथ खड़ा हूं. क्रिकेटर्स के अलावा विपक्षी नेताओं ने भी मोहम्मद शमी का समर्थन किया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि मोहम्मद शमी हम सब आपके साथ हैं. ये सब लोग नफरत से भरे हुए हैं, क्योंकि इन्हें किसी ने भी प्यार नहीं दिया. इन्हें माफ कर दीजिए.


Also Read: T20 World Cup: न्यूजीलैंड से बदला लेने को बेताब पाकिस्तान! दोनों देशों के बीच तगड़ा होगा मुकाबला

बता दें कि पाकिल्तान के खिलाफ मुकाबले में मोहम्‍मद शमी सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज रहे. उन्‍होंने 3.5 ओवर में 11 की ज्‍यादा इकोनॉमी से 43 रन खर्च किए. भारत की शर्मनाक हार के बाद शमी की जमकर आलोचना हुई. वहीं ट्रोल्स का जवाब देते हुए वीरेन्द्र सहवाग ने लिखा कि मोहम्मद शमी के खिलाफ ऑनलाइन अटैक काफी चौंकाने वाला है और मैं उनके साथ खड़ा हूं. वो एक चैंपियन हैं और जो भी इंडिया की कैप पहनता है उसके दिल में इंडिया इस ऑनलाइन भीड़ से ज्यादा बसता है.

Next Article

Exit mobile version