Ashes: अश्विन को पछाड़कर स्टार्क बने नंबर 1 गेंदबाज, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फ्लॉप रहे बेन स्टोक्स

Ashes: एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट में मिचेल स्टार्क ने बेन स्टोक्स को आउट कर बडा रिकॉर्ड अपने नाम किया. स्टार्क अब टेस्ट क्रिकेट में स्टोक्स को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. सिडनी टेस्ट में स्टोक्स एक बार फिर फ्लॉप रहे जबकि स्टार्क अपने करियर के ऐतिहासिक मुकाम के करीब पहुंच गए हैं.

By Aditya Kumar Varshney | January 5, 2026 8:42 AM

Ashes: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज 2025-26 (Ashes 2025-26) के पांचवें और आखिरी टेस्ट में मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) एक बार फिर चर्चा में हैं. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को आउट कर इतिहास रच दिया. स्टोक्स इस सीरीज में लगातार स्टार्क के सामने संघर्ष करते नजर आए हैं. इस विकेट के साथ स्टार्क टेस्ट क्रिकेट में स्टोक्स को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. यह उपलब्धि स्टार्क के शानदार करियर में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ती है.

सिडनी टेस्ट में फिर छाए मिचेल स्टार्क

सिडनी टेस्ट की पहली पारी में मिचेल स्टार्क ने नई गेंद से इंग्लैंड पर दबाव बनाया. पारी के 51वें ओवर में उन्होंने बेन स्टोक्स को चलता किया. ओवर की पांचवीं गेंद पर स्टोक्स गेंद को समझ नहीं पाए और हल्का सा किनारा लग गया. विकेट के पीछे एलेक्स कैरी ने शानदार कैच लपका. शुरुआत में अंपायर ने आउट नहीं दिया लेकिन स्टीव स्मिथ के रिव्यू लेने के बाद फैसला बदलना पड़ा. स्टोक्स 11 गेंदों में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.

स्टोक्स के खिलाफ सबसे सफल गेंदबाज बने स्टार्क

इस विकेट के साथ मिचेल स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में बेन स्टोक्स को 14वीं बार आउट किया. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व भारतीय दिग्गज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का रिकॉर्ड तोड़ दिया. अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में स्टोक्स को 13 बार आउट किया था. स्टार्क अब इस सूची में सबसे ऊपर पहुंच गए हैं. इस लिस्ट में उनके बाद नाथन लियोन और रवींद्र जडेजा का नाम आता है. यह आंकड़े बताते हैं कि स्टार्क लंबे समय से स्टोक्स के लिए सबसे मुश्किल गेंदबाज रहे हैं.

खिलाड़ीदेशस्टोक्स को आउट करने की संख्या
मिचेल स्टार्कऑस्ट्रेलिया14
रविचंद्रन अश्विनभारत13
नाथन लियोनऑस्ट्रेलिया10
रवींद्र जडेजाभारत8
केमार रोचवेस्टइंडीज7

एशेज में पूरी तरह फेल रहे स्टोक्स

जारी एशेज सीरीज में बेन स्टोक्स बल्ले से खास योगदान नहीं दे पाए हैं. मिचेल स्टार्क के खिलाफ उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. इस सीरीज में स्टोक्स ने स्टार्क की 114 गेंदों पर केवल 39 रन बनाए हैं. उनका औसत सिर्फ 7.80 का रहा है. इस दौरान वह पांच बार स्टार्क का शिकार बने हैं. एक अनुभवी ऑलराउंडर और कप्तान से जिस तरह की बल्लेबाजी की उम्मीद होती है वह इस सीरीज में देखने को नहीं मिली.

स्टार्क के करियर का यादगार पड़ाव

स्टोक्स का विकेट मिचेल स्टार्क के टेस्ट करियर का 430वां विकेट था. इस एशेज सीरीज में वह अब तक 28 विकेट ले चुके हैं. स्टार्क अब इतिहास रचने से बस चार विकेट दूर हैं. अगर वह इस टेस्ट में चार और विकेट ले लेते हैं तो वह रंगना हेराथ को पीछे छोड़ देंगे. हेराथ ने 93 टेस्ट में 433 विकेट लिए थे और वह टेस्ट इतिहास के सबसे सफल लेफ्ट आर्म गेंदबाज हैं. स्टार्क के पास यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का शानदार मौका है.

इंग्लैंड की उम्मीदें जो रूट पर टिकी

इंग्लैंड की पारी में अगर कोई बल्लेबाज मजबूती से डटा दिखा तो वह जो रूट रहे. रूट ने टेस्ट क्रिकेट का अपना 41वां शतक लगाया. उन्होंने माइकल नेसर की गेंद पर दो रन लेकर अपना शतक पूरा किया. रूट को इंग्लैंड का सबसे महान टेस्ट बल्लेबाज माना जाता है और एक बार फिर उन्होंने यह साबित किया. हालांकि स्टोक्स जैसे सीनियर बल्लेबाज का जल्दी आउट होना इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका रहा. अब सबकी नजरें दूसरी पारी पर होंगी जहां स्टोक्स के पास खुद को साबित करने का आखिरी मौका होगा.

ये भी पढ़ें-

जो रूट का एक और कारनामा, सिडनी टेस्ट के दौरान इस मामले में की रिकी पोंटिंग की बराबरी

Ashes: पहले दिन बारिश ने डाला खलल, रूट और ब्रूक के बीच साझेदारी, स्कोर 211/3

AUS vs ENG: जो रूट ने बनाया एक और रिकॉर्ड, इस मामले में सचिन तेंदुलकर से सिर्फ एक कदम पीछे