Neeraj Chopra: गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा और हरनाज संधू की हुई तुलना, सोशल मीडिया पर बवाल शुरू

हरनाज की उपलब्धि पर हर एक भारतीय खुश हो रहा है. लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो सोशल मीडिया पर अपनी हरकतों से बाज नहीं आते. ट्विटर पर कुछ लोग हरनाज की जीत की तुलना गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा से कर रहे हैं और मीम्स भी बनाकर शेयर कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2021 6:44 AM

टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में देश को ट्रैक एंड फील्ड में पहली बार गोल्ड मेडल दिलाने वाले भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) आये दिन चर्चा में रहते हैं. इस समय सोशल मीडिया पर गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा मिस यूनिवर्स हरनाज कौर सिंधू (Harnaaz Sandhu ) के कारण चर्चा में हैं. दरअसल हरनाज 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का ताज फिर से भारत लेकर आयीं.

हरनाज की उपलब्धि पर हर एक भारतीय खुश हो रहा है. लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो सोशल मीडिया पर अपनी हरकतों से बाज नहीं आते. ट्विटर पर कुछ लोग हरनाज की जीत की तुलना गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा से कर रहे हैं और मीम्स भी बनाकर शेयर कर रहे हैं.

Also Read: Neeraj Chopra: खेल रत्न मिलने पर खुश हुए गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा, ट्वीट कर कह दी बड़ी बात

लेकिन इसपर नीरज चोपड़ा के फैन्स ऐसे लोगों को करारा जवाब में दे रहे हैं. ट्विटर पर मीम पेज में नीरज चोपड़ा और हरनाज संधू की तसवीर को एकसाथ मिलाकर शेयर कर रहे हैं. वायरल तसवीर में एक ओर गोल्ड मेडल के साथ नीरज चोपड़ा नजर आ रहे हैं, तो दूसरी ओर हरनाज स्विमवियर में खड़ी दिख रही हैं.

https://twitter.com/Rebel_notout/status/1470254539349499907

तसवीर के साथ कैप्शन में यूजर ने लिखा, लड़के कैसे सोचते हैं कि वे अपने देश को गौरवान्वित करवाते हैं और लड़कियां कैसे सोचती हैं.

Also Read: Google Year in Search 2021: IPL ने गूगल सर्च ट्रेंड में इस साल कोविन पोर्टल को पछाड़ा, नीरज चोपड़ा सबसे आगे

तसवीर वायरल होने के बाद मीम पेज को लोगों ने जमकर लताड़ा और खरी-खोटी सुनाया. एक यूजर ने लिखा, तुम तो दोनों नहीं कर सकते. एक अन्य यूजर ने लिखा, क्या तुमने भारत या फिर अपने माता-पिता को ही गर्व महसूस करनवाने के लिए कुछ किया है.

Also Read: Most Searched Sportsperson: विराट कोहली, एमएस धोनी या नीरज चोपड़ा, किसे किया गया 2021 में सबसे अधिक सर्च

Next Article

Exit mobile version