IPL 2022 Mega Auction: लखनऊ और अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को BCCI से मिली मंजूरी, 2 हफ्ते में करना होगा ये काम

बीसीसीआई ने सीवीसी की बोली को मंजूरी देने से पहले अपनी कानूनी टीम की मदद से इस मुद्दे की जांच के लिये समय लिया था. आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने बैठक के बाद कहा, संचालन परिषद ने आज बोलियों को मंजूरी दे दी है. जल्द ही आशय पत्र जारी कर दिया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2022 6:56 PM

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022 Mega Auction) संचालन परिषद ने मंगलवार को नयी आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ और अहमदाबाद को औपचारिक मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही बीसीसीआई ने मेगा ऑक्शन से पहले दोनों टीमों को खिलाड़ियों की चयन के लिए समय सीमा भी दे दिया है.

आरपीएसजी समूह और निजी निवेश फर्म सीवीसी ने पिछले अक्टूबर में क्रमश: लखनऊ और अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के लिए सफलतापूर्वक बोली लगायी थी. सीवीसी के भारत के बाहर सट्टेबाजी कंपनियों के साथ संबंध होने की बात सामने आने के कारण आशय पत्र देने में देरी हुई.

Also Read: IPL 2022: चीनी कंपनी VIVO की आईपीएल से छुट्टी, टाटा समूह नया प्रायोजक

बीसीसीआई ने सीवीसी की बोली को मंजूरी देने से पहले अपनी कानूनी टीम की मदद से इस मुद्दे की जांच के लिये समय लिया था. आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने बैठक के बाद कहा, संचालन परिषद ने आज बोलियों को मंजूरी दे दी है. जल्द ही आशय पत्र जारी कर दिया जाएगा.

आशय पत्र जारी होने का मतलब है कि ये दोनों टीम औपचारिक तौर पर आईपीएल का हिस्सा हो जाएंगी और उन्हें बेंगलुरु में 12 और 13 फरवरी को होने वाली नीलामी से पहले खिलाड़ियों को चुनने का अधिकार मिल जाएगा. दोनों फ्रेंचाइजी ने पहले ही अपना सहयोगी स्टाफ नियुक्त कर दिया है तथा वे अब वह नीलामी से पहले तीन खिलाड़ियों को अनुबंधित कर सकती हैं.

केएल राहुल को लखनऊ और हार्दिक पांड्या को अहमदाबाद की कमान मिलने की संभावना है. आईपीएल प्रमुख ने कहा कि संचालन परिषद नीलामी से पहले उन्हें खिलाड़ियों को चुनने के लिये 10 से 14 दिन का समय देने की योजना बना रही है.

पटेल ने कहा, हम नयी टीमों से बात कर रहे हैं, हम उन्हें 10 दिन से दो सप्ताह तक का समय देने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीलामी की तिथि और स्थान में कोई बदलाव नहीं किया गया है. भारत में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो चुकी हैं और बीसीसीआई अप्रैल-मई में होने वाले आईपीएल के लिये अन्य विकल्प भी तलाश रहा है जिनमें किसी एक राज्य में पूरे टूर्नामेंट का आयोजन करना भी शामिल है. पटेल ने कहा कि अभी इस बारे में कोई फैसला करना जल्दबाजी होगी. उन्होंने कहा, हम भारत में खेलना चाहेंगे लेकिन हमें स्थिति को देखना होगा.

Next Article

Exit mobile version