भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले कैगिसो रबाडा टीम से बाहर, दक्षिण अफ्रीकी दस्ते में अब हैं ये खिलाड़ी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का तीन मैचों का वनडे सीरीज आज से शुरू हो रहा है. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने प्रमुख तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को रिलीज कर दिया है. उनकी जगह किसी और को प्रतिस्थापना पर नहीं लाया गया है. टीम की अपडेटेड सूची जारी कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2022 8:48 AM

दक्षिण अफ्रीका के प्रमुख तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को मंगलवार को भारत के खिलाफ तीन मैचों की एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए टीम से बाहर कर दिया गया. यह सीरीज बुधवार यानी आज से पर्ल में शुरू हो रही है. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने एक बयान में इस बात की पुष्टि कर दी है. साथ ही वनडे सीरीज के निए अपडेटेड स्क्वायड की भी घोषणा कर दी गयी है.

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट ने एक बयान में कहा कि प्रोटीयाज सीम गेंदबाज कैगिसो रबाडा को भारत के खिलाफ बेटवे वन-डे इंटरनेशनल (ओडीआई) सीरीज के लिए टीम से बाहर रखा गया है, उन्हें आराम दिया गया है. क्योंकि लंबे समय तक काम का बोझ अधिक है. अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ आउटबाउंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम को उनकी जरूरत होगी.

Also Read: कागिसो रबाडा ने की इस भारतीय बल्लेबाज की तारीफ, कहा- अच्छा प्रदर्शन करने के लिए देते हैं बढ़ावा

बोर्ड ने कहा कि रबाडा के लिए कोई प्रतिस्थापन नहीं लाया जायेगा क्योंकि बायो-सिक्योर एनवायरमेंट (बीएसई) में एक विस्तारित टीम है. लेकिन जॉर्ज लिंडे को सीरीज के लिए अतिरिक्त स्पिन-गेंदबाजी विकल्प के रूप में टेस्ट टीम से बरकरार रखा गया है. रबाडा भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.

रबाडा ने 19.05 की औसत से तीन टेस्ट मैच में 20 विकेट चटकाए, जिसकी वजह से दक्षिण अफ्रीका को भारत पर 2-1 से सीरीज जीतने में मदद मिली. मैनचेस्टर में पहला मैच जीतकर भारत ने बढ़त जरूर बनायी थी, लेकिन लगातार दो हार के बाद सीरीज भारत के हाथ से निकल गया. इस हार के बाद विराट कोहली ने भारत की टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ दी.

Also Read: विराट कोहली ने कैसिगो रबाडा के बाउंसर पर जड़ा शानदार छक्का, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
दक्षिण अफ्रीका की टीम

टेम्बा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज (उपकप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जुबैर हमजा, मार्को जेनसेन, जेनमैन मालन, सिसांडा मगला, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, जॉर्ज लिंडे, तबरेज शम्सी, रस्सी वैन डेर डूसन, काइल वेरेन.

Next Article

Exit mobile version