Jasprit Bumrah Surgery: जसप्रीत बुमराह की सर्जरी हुई सफल, वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में कर सकेंगे वापसी!

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पीठ की सर्जरी सफल हो गई है. बुमराह की सर्जरी न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में हुई. हालांकि, बुमराह छह महीने तक मैदान पर वापसी नहीं कर पाएंगे.

By Sanjeet Kumar | March 8, 2023 11:33 AM

Jasprit Bumrah Successful Surgery: भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. पीठ में गंभीर चोट के कारण वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी नहीं खेल सके थे. लेकिन अब बुमराह जल्द ही मैदान पर वापसी करने को तैयार हैं. दरअसल, बुमराह की न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में हुई पीठ की सर्जरी सफल रही. हालांकि अब इस सर्जरी की बाद बुमराह को मैदान पर वापस लौटने में कम से कम 6 महीने का वक्त लगेगा. ऐसे में वह पूरे आईपीएल के दौरान उपलब्ध नहीं रहेंगे. वहीं, उम्मीद लगाई जा रही है कि बुमराह इस साल अंत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले फिट होकर टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं.  

जसप्रीत बुमराह की सर्जरी सफल

भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की सर्जरी न्यूजीलैंड में सफल हो गई है. वह पूरी तरह से ठीक हैं. इस सर्जरी के बाद अब उनका वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेलने की उम्मीदें बढ़ गई हैं. हालांकि, अभी बुमराह को मैदान पर वापस लौटने में 6 महीने तक का वक्त लगेगा. ऐसे में वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. बता दें कि बुमराह ने न्यूजीलैंड क्राइस्टचर्च के फोर्ट ऑर्थोपेडिक्स अस्तपाल में उसी डॉक्टर (डॉ रोवन स्काउटन) से सर्जरी करवाई है. जहां इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने इलाज कराया था. वहीं, इस डॉक्टर के पास ही न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज रहे शेन बॉन्ड ने भी इलाज कराया था.

वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं बुमराह

आपको बता दें कि चोट के कारण जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2023 से पहले ही बाहर हो चुके हैं. अब उनके लिए सबसे बड़ा टूर्नामेंट आईससी विश्व कप है. इस साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे विश्व कप का आयोजन भारत में होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुमराह को अपने पैर पर खड़े होने के लिए चार सप्ताह का वक्त लगेगा. लेकिन रिकवरी की प्रक्रिया लंबी है. अगर बुमराह समय रहते ठीक हो जाते हैं और 100 प्रतिशत फिटनेस हासिल कर लेते हैं तो उनका वर्ल्डकप 2023 में खेलना संभव हो पाएगा.

Also Read: IND vs AUS: आखिरी टेस्ट में ईशान किशन को मिल सकता है मौका, केएस भरत की होगी छुट्टी

Next Article

Exit mobile version