ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही हैरान रह गये ईशान किशन, रिएक्शन का वीडियो वायरल, देखें

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की खबर सुनकर युवा क्रिकेटर ईशान किशन हैरान रह गये. वह उस समय जमशेदपुर में रणजी का मैच खेल रहे थे. फैंस ने उनको इस बात की जानकारी दी और वे हैरान रह गये. 30 दिसंबर को अहले सुबह पंत का दिल्ली-देहरादुन राजमार्ग पर एक्सीडेंट हो गया था.

By AmleshNandan Sinha | January 2, 2023 3:58 PM

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर 30 दिसंबर को एक भयंकर कार दुर्घटना में घायल हो गये. क्रिकेटर दिल्ली से रुड़की अपने गृहनगर जा रहे थे. टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन उस समय झारखंड के जमशेदपुर में रणजी ट्रॉफी खेल रहे थे, तब फैंस ने उन्हें इस बात की जानकारी दी. यह खबर सुनकर किशन चौंक गये. उनके रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पंत की हालत में सुधार

क्रिकेट की बड़ी हस्तियों और फैंस ने ऋषभ पंत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. पंत को माथे, पैर और पीठ पर चोटें आयी हैं. माथे की चोट के लिए उनकी प्लास्टिक सर्जरी भी की गयी है. हरियाण रोडवेज के बस ड्राइवर और कंडक्टर ने समय रहते उन्हें उनकी कार से बाहर निकाल लिया और उसके बाद कार जलकर खाक हो गयी. क्रिकेटर को मैक्स अस्पताल, देहरादून में भर्ती कराया गया था.

झपकी आने के कारण हुआ पंत का एक्सीडेंट

25 वर्षीय पंत ने दावा किया कि गाड़ी चलाते समय उन्हें झपकी आ गयी थी, जिसके परिणामस्वरूप उसकी कार सड़क पर एक डिवाइडर से टकरा गयी और उसमें आग लग गयी. जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में मौजूद प्रशंसकों का अभिवादन करने आए ईशान को जब इस घटनाक्रम की जानकारी दी गयी तो वे हैरान रह गये. उनकी पहली प्रतिक्रिया “क्या” थी. इसके बाद फैंस ने बताया कि उन्हें ज्यादा चोट आयी है.

Also Read: ओवरस्पीडिंग या नशे की हालत में नहीं हुआ था ऋषभ पंत का एक्सीडेंट, उत्तराखंड पुलिस ने जारी किया बयान


ऐसा था ईशान किशन का रिएक्शन

ईशान के लिए इस खबर को पचा पाना मुश्किल लग रहा था. वे हैरान रह गये और ईशान ने फिर कहा, “क्या बात कर रहे हो यार”. किशन के इस रिएक्शन का वीडियो एक प्रशंकर ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कुछ प्रशंसकों ने तब उनसे कहा कि जो हुआ उसके बारे में ज्यादा न सोचें और उस मैच पर ध्यान केंद्रित करें जिसे वह खेलने आये हैं.

Next Article

Exit mobile version