Virat Kohli ने बताया, कौन हैं टीम इंडिया के ‘सीता और गीता’, हमेशा रहते हैं एक-दूसरे के साथ

Virat Kohli: टीम इंडिया में दो ऐसे खिलाड़ी हैं जो हमेशा एक-दूसरे के साथ रहते हैं. चाहे टीम कहीं सफर रही हो, या खाने की बारी हो या टीम को लेकर चर्चा हो रही हो. ये दोनों हमेशा साथ ही रहते हैं. विराट कोहली ने इन दो खिलाड़ियों के नाम का खुलासा किया है.

By AmleshNandan Sinha | April 11, 2024 3:54 PM

भारतीय क्रिकेट टीम में दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जो हमेशा एक-दूसरे के साथ रहते हैं. मैदान के अंदर और बाहर दोनों की बॉन्डिंग काफी अच्छी है. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने इन दो खिलाड़ियों के नाम का खुलासा किया है. ये दोनों कोई और नहीं, ईशान किशन और शुभमन गिल है. विकेटकीपर-बल्लेबाज किशन और आक्रामक सलामी बल्लेबाज गिल टीम इंडिया के साथ यात्रा करते समय, खासकर लंबे दौरों पर एक-दूसरे की कंपनी का आनंद लेते हैं. ईशान और गिल दोनों पिछले कुछ वर्षों से सभी प्रारूपों में भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं.

शुभमन गिल और ईशान किशन हमेशा रहते हैं साथ-साथ

विराट कोहली ने शुभमन गिल और ईशान किशन के रिश्ते पर खुलकर बात की और दोनों को जुड़वा करार दिया. कोहली ने कहा कि दोनों को एक-दूसरे से अलग करना मुश्किल है. दोनों हमेशा एक-दूसरे के साथ रहना पसंद करते हैं, चाहे वह डिनर का समय हो या टीम की चर्चा हो रही हो. गिल और किशन दोनों फिलहाल आईपीएल 2024 के मौजूदा सीजन में खेल रहे हैं. गिल जहां हार्दिक पांड्या के जाने के बाद गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं. वहीं, किशन मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज हैं.

IPL 2024: संजू सैमसन पर लगा लाखों का जुर्माना, मैच में कर बैठे ये गलती

विराट कोहली ने नाम दिया ‘सीता और गीता’

विराट कोहली ने एक कार्यक्रम में कहा कि बहुत मजेदार बात हैं सीता और गीता (ईशान किशन और शुबमन गिल). मुझे भी नहीं पता कि क्या हो रहा है. ज्यादा कुछ नहीं कह सकता लेकिन ये लोग टूर के दौरान अकेले नहीं रह सकते. अगर हम खाने के लिए बाहर निकलते हैं, तो भी वे एक साथ आएंगे. चर्चा के दौरान भी वे हमेशा साथ रहते हैं. मैंने उन्हें कभी अकेले नहीं देखा. बता दें कि विराट कोहली आईपीएल के इस सीजन में अब तक खेले गए मुकाबलों में टॉप स्कोरर हैं.

आईपीएल में धमाल मचा रहे हैं शुभमन गिल

बुधवार को शुभमन गिल की टीम गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को तीन विकेट से हरा दिया. गिल ने सामने से नेतृत्व करते हुए 72 रन बनाए. राजस्थान की इस सीजन में यह पहली हार है. गिल ने बैक-टू-बैक अर्धशतक बनाए हैं. गिल पिछले हफ्ते पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने शतक से चूक गए थे. जहां तक ईशान किशन की बात है, वह इस सीजन में रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. उन्होंने चार मैचों में सिर्फ 92 रन बनाए हैं.

Next Article

Exit mobile version