ममता सरकार ने लिया बड़ा फैसला, पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को दी Z कैटेगरी सुरक्षा

इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआइ के पूर्व अध्यक्ष सौरभ गांगुली को अब राज्य सरकार जेड कैटेगरी की सुरक्षा देगी. राज्य सरकार की ओर से प्रशासनिक स्तर पर इसकी समीक्षा के बाद सौरभ की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है.

By Saurav kumar | May 17, 2023 11:11 AM

इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआइ के पूर्व अध्यक्ष सौरभ गांगुली को अब राज्य सरकार जेड कैटेगरी की सुरक्षा देगी. राज्य सरकार की ओर से प्रशासनिक स्तर पर इसकी समीक्षा के बाद सौरभ की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है. अब तक सौरभ गांगुली को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलती थी. अब इसे बढ़ाकर जेड कैटेगरी की कर दी गयी है.

सौरव गांगुली को दी गई जेड सुरक्षा

बताया जा रहा है कि वीवीआइपी की सुरक्षा की जिम्मेदारी में रहनेवाले कोलकाता पुलिस के स्पेशल ब्रांच (एसबी) द्वारा इसकी समीक्षा के बाद इस बारे में राज्य सरकार को इससे संबंधित रिपोर्ट दी गयी थी, जिसके बाद सरकार ने इस बारे में फैसला लेकर कोलकाता पुलिस को सौरभ गांगुली की सुरक्षा बढ़ाने का आदेश दिया है. ठाकुरपुकुर थाने की ओर से एसबी और स्थानीय थाने के अधिकारी पहले ही पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के घर जाकर इसे लेकर निरीक्षण कर चुके हैं.

बढ़ाई जाएगी सुरक्षाकर्मियों की संख्या

मालूम हो कि वाई कैटेगरी से जेड कैटेगरी में सुरक्षा बढ़ाये जाने के कारण सौरभ के घर पर अब से हर समय दो विशेष सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहेंगे. घरों में सुरक्षाकर्मियों की संख्या भी बढ़ाई जायेगी. उनके साथ हमेशा एक एस्कॉर्ट कार रहेगी. यानी पूर्व बोर्ड अध्यक्ष जहां भी जायेंगे वहां सुरक्षा अधिकारियों की गाड़ी जायेगी.

आपको बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली अभी आईपीएल 2023 में व्यस्त चल रहे हैं. वह दिल्ली कैपिटल्स के साथ बतौल डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट के रूप में जुड़े हुए हैं. हालांकि दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन अपने क्षमत के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाई है. वह आईपीएल प्लेऑफ के रेस भी बाहर हो चुकी है.

Also Read: PBKS vs DC Dream 11: पंजाब और दिल्ली की ये टीम बनाएगी आपको मालामाल! यहां देखें ड्रीम11 की बेस्ट टीम

Next Article

Exit mobile version