RR vs KKR, IPL 2022: राजस्थान-कोलकाता मैच में कैसा रहेगा मौसम, पिच से किसे मिलेगी मदद, देखें रिपोर्ट

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाना है. ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच आम तौर पर गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों की मदद करती है. हालांकि बाउंड्री छोटी और आउटफील्ड तेज होने से बल्लेबाजों को अधिक फायदा हो सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2022 12:12 PM

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 30वें मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals ) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमें जब आमने-सामने होंगी, तो उस समय मौसम कैसा रहेगा और पिच से किसे मदद मिलेगी, आइये रिपोर्ट पर एक नजर डालें.

पिच रिपोर्ट

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाना है. ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच आम तौर पर गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों की मदद करती है. हालांकि बाउंड्री छोटी और आउटफील्ड तेज होने से बल्लेबाजों को अधिक फायदा हो सकता है. मैच के दौरान ओस की बड़ी भूमिका हो सकती है. इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी.

Also Read: CSK vs GT, IPL 2022: मिलर की किलर पारी और राशिद खान के तूफान में उड़ा चेन्नई, गुजरात की धमाकेदारी जीत

वेदर रिपोर्ट

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स मैच के दौरान तापमान 30-32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. 67-70% आर्द्रता और 18-21 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद की जा रही है. खेल के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है.

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

एरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (c), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन (wk), पैट कमिंस, सुनील नरेन, उमेश यादव, अमन हकीम खान, वरुण चक्रवर्ती.

Also Read: IPL 2022: रविंद्र जडेजा का लाइव मैच में रोमांस, बीच मैदान से पत्नी रीवा सोलंकी को दिया फ्लाइंग किस

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रस्सी वैन डेर डूसन, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल.

कोलकाता और राजस्थान के बीच कांटे की टक्कर की उम्मीद

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले मुकाबले में कांटे की टक्कर होने की उम्मीद की जा रही है. दोनों टीमों के बीच अबतक 24 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें कोलकाता ने 13 बार राजस्थान रॉयल्स को हराया है, तो राजस्थान ने 11 मैच में कोलकाता को हराया.

Next Article

Exit mobile version