रिंकू सिंह को जल्द ही टीम इंडिया के लिए खेलने का मिल सकता है मौका, पूर्व क्रिकेटर्स ने जमकर की तारीफ

आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह को जल्द ही टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिल सकता है. भारत के कई पूर्व क्रिकेटरों को लगता है कि रिंकू ने अपनी मेहमत के दम पर अपने प्रदर्शन में शानदार सुधार किया है और टीम इंडिया का कैप अब उनसे ज्यादा दूर नहीं है.

By AmleshNandan Sinha | May 11, 2023 6:15 PM

आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह को जल्द ही टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिल सकता है. कई पूर्व क्रिकेटर्स का मानना है आईपीएल के मौजूदा सीजन में रिंकू सिंह प्रदर्शन दमदार लग रहा है और इस वजह से उन्हें भारतीय टीम में खेलने का मौका मिल सकता है. रिंकू सिंह ने कई मुकाबलों में केकेआर को जीत दिलायी है. गुरुवार को केकेआर जब राजस्थान रायल्स से भिड़ेगी तो नजरें रिंकू सिंह पर होंगी.

मोहम्मद कैफ ने कही यह बात

भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने आईपीएल में परिपक्वता के साथ अपने खेल को अगले स्तर तक ले जाने के लिए केकेआर के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह की तारीफ की है. स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव पर बोलते हुए कैफ ने कहा कि रिंकू सिंह परिपक्वता हो गये हैं. उनका फुटवर्क बहुत अच्छा है और वह स्ट्राइक रोटेट भी करते दिखते हैं. रिंकू जानते हैं कि अपने फॉर्म को अच्छी नॉक में कैसे बदलना है और यह भी जानते हैं कि कब गियर बदलना है. वह बड़े शॉट्स मारने में भी सक्षम हैं.

Also Read: KKR vs RR: रिंकू सिंह ने राजस्थान को दी वॉर्निंग, मैच में बल्ले से करेंगे कमाल, VIDEO VIRAL
हरभजन सिंह ने की जमकर तारीफ

पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह का मानना है कि रिंकू की विकास की कहानी उन्हें जल्द ही इंडिया कैप हासिल करने में मदद करेगी. हरभजन सिंह ने कहा कि इंडिया कैप रिंकू के सिर से बहुत दूर नहीं है. वह एक प्रेरणादायक खिलाड़ी हैं. वह आज जहां हैं वहां तक पहुंचने के लिए उसने कड़ी मेहनत की है और बहुत मेहनत की है. उनकी जीवन यात्रा एक सबक है और सभी छोटे बच्चों को उनसे सीखना चाहिए.

रिंकू सिंह ने अब तक बनाये 337 रन

आईपीएल के इस सीजन में रिंकू सिंह सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में 11वें नंबर पर है. उन्होंने 11 पारियों में अब तक 337 रन बनाये हैं. उन्होंने अब तक दो बार अर्धशतक जड़ा है. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक मुकाबले में यश दयाल के आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के जड़कर केकेआर को जीत दिलायी. नाबाद 58 रन अबतक का उनका सर्वोच्च है. उन्होंने 11 पारियों में 21 चौके और 21 छक्के लगाये हैं.

Next Article

Exit mobile version