RCB vs SRH, IPL 2022: आरसीबी-हैदराबाद मुकाबले में कैसा रहेगा मौसम, पिच से किसे मिलेगी मदद, देखें रिपोर्ट

आरसीबी और हैदराबाद के बीच मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाना है. ब्रेबोर्न स्टेडियम के पिच से गेंदबाजों और बल्लेबाजों को समान रूप से मदद मिलने की उम्मीद की जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2022 4:30 PM

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 36वें मुकाबले में शाम 7:30 बजे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore ) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad ) की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक होने की संभावना है. मैच के दौरान मौसम का हाल कैसा रहेगा और पिच से किसे मदद मिलेगी, आइये रिपोर्ट पर एक नजर डालें.

वेदर रिपोर्ट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले के दौरान तापमान 32 से 34 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद की जा रही है. आद्रता 57 प्रतिशत और 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद की जा रही है. मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है.

Also Read: IPL 2022: एम एस धोनी की टीम इंडिया में वापसी की होने लगी मांग, पूर्व दिग्गज भारतीय गेंदबाज ने की यह अपील

पिच रिपोर्ट

आरसीबी और हैदराबाद के बीच मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाना है. ब्रेबोर्न स्टेडियम के पिच से गेंदबाजों और बल्लेबाजों को समान रूप से मदद मिलने की उम्मीद की जा रही है. हालांकि छोटी बाउंड्री और तेज आउटफिल्ड की वजह से बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने में मजा आ सकता है. ब्रेबोर्न स्टेडियम में अब तक 8 मैच खेले गये हैं, जिसमें 6 मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को जीत मिली और केवल दो मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है.

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन

अनुज रावत, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, वनिन्दु हसरंगा, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज.

हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, जे सुचित/वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन.

मौजूदा आईपीएल में ऐसा रहा दोनों टीमों का प्रदर्शन

अबतक खेले गये मुकाबलों में दोनों टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा है. आरसीबी इस समय 7 में 5 मुकाबला जीतकर 10 अंक लेकर प्वाइंट टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद है. जबकि 6 में से 4 मुकाबला जीतकर गुजरात टाइटंस की टीम 5वें नंबर पर पहुंच गयी है. दोनों के बीच शानदार मुकाबला होने की संभावना है.

आरसीबी पर हैदराबाद का पलड़ा भारी

आईपीएल में अबतक खेले गये मुकाबलों पर गौर करें, तो आरसीबी पर हैदराबाद भारी नजर आता है. आरसीबी ने हैदराबाद को 8 मैचों में हराया है, तो 11 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि आरसीबी ने 2018 के बाद खेले गये 5 मुकाबलों में 4 में हैदराबाद को हराया है.

Next Article

Exit mobile version