RCB और GT वाली गलती न दोहरा दे पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बड़ा मुकाबला

PBKS vs DC: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 के लीग मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी कर रही है. दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. अक्षर पटेल एक बार फिर चूक गए हैं और उनकी जगह कप्तानी फाफ डुप्लेसी कर रहे हैं. पंजाब की एक जीत उसे अंक तालिका में टॉप पर पहुंचा देगी.

By AmleshNandan Sinha | May 24, 2025 7:41 PM

PBKS vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में शनिवार को पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) का मुकाबला हो रहा है. यह मुकाबला दिल्ली के सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेला जा रहा है. पंजाब किंग्स को टॉप में पहुंचने के लिए इस मुकाबले को हर हाल में जीतना होगा. दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, इसलिए उसके लिए इस मैच में कुछ भी खास नहीं है. शुक्रवार को आरसीबी की हार के बाद पंजाब की टीम वैसे ही दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. आज के मुकाबले में डीसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा स्कोर पोस्ट करना चाहेगी. हालांकि इसे दिल्ली से सतर्क रहने की जरूरत होगी. Punjab Kings vs Delhi Capitals IPL 2025 Match report playing XI

अक्षर पटेल फिर बाहर, डुप्लेसी बने कप्तान

टॉस जीतने के बाद स्टैंड इन कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा, ‘हम गेंदबाजी करेंगे. मुझे लगता है कि आज यह 50-50 वाला मुकाबला है. हम एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ खेल रहे हैं. यह पीछा करते समय मदद करता है. यह बहुत निराशाजनक रहा है. हमने अच्छी शुरुआत की. फिर उतार-चढ़ाव भरे दौर से गुजरना पड़ा. हमने टी20 क्रिकेट इतना खेला है कि हम समझ सकते हैं. हमने पिछले मैच में पहले 17 ओवर तक अच्छा खेला. फिर ध्यान भटक गया. हम पांचवें स्थान के लिए खेल रहे हैं. हमारा लक्ष्य शीर्ष चार में पहुंचना था.

टॉस हारने के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा, ‘निश्चित रूप से खुश चेहरे हैं. मैं संतुष्ट हूं भी और संतुष्ट नहीं भी हूं. हम यहां से गति बनाना चाहते हैं. प्रत्येक व्यक्ति टीम के लिए प्रदर्शन कर रहा है. अब तक आधा काम हो चुका है. वर्तमान में रहना और हर संभव मौके का फायदा उठाना महत्वपूर्ण है. इंगलिस और स्टोइनिस टीम में वापस आ गए हैं.’ अक्षर फिर से नहीं खेल रहे हैं. डीसी के लिए फिर से बड़ा झटका है. पंजाब को वहां सावधान रहने की जरूरत है. आरसीबी ने कल जीत हासिल करने का मौका गंवा दिया. जीटी ने इससे पहले एलएसजी के खिलाफ भी यही गलती की थी. शीर्ष दो स्थान अभी भी खाली हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन) : प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसेन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह.
इंपैक्ट सब : प्रवीण दुबे, विजयकुमार विशाक, सूर्यांश शेडगे, काइल जैमीसन, जेवियर बार्टलेट.
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन) : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), सेदिकुल्लाह अटल, करुण नायर, समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार.
इंपैक्ट सब : केएल राहुल, मनवंत कुमार, त्रिपूर्ण विजय, अजय जादव मंडल, दर्शन नालकंडे.

ये भी पढ़ें…

इंग्लैंड दौरे पर बुमराह नहीं खेलेंगे सभी पांचों मैच! अजीत अगरकर ने बताया कारण

संन्यास की अटकलों के बीच धोनी खेलेंगे अंतिम IPL 2025 मैच, GT vs CKS मैच की ऐसी होगी तैयारी