एमएस धोनी की सीएसके को नीलामी में वरुण चक्रवर्ती को नहीं खरीद पाने का अब भी है मलाल, चीफ कोच ने कही यह बात

महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को अब इस बात का मलाल है कि वह वरूण चक्रवर्ती को आईपीएल नीलामी में नहीं खरीद पायी. चक्रवर्ती पहले सीएसके के लिए नेट गेंदबाज थे. उन्होंने अपनी गेंद पर सीएसके के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया था.

By Agency | May 15, 2023 6:40 PM

चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि आईपीएल नीलामी में पूर्व नेट गेंदबाज वरूण चक्रवर्ती को नहीं खरीद पाने का मलाल उन्हें आज तक है. चक्रवर्ती कुछ साल तक चेन्नई के नेट गेंदबाज रहे और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत चेन्नई के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया. चेपॉक पर आईपीएल का अपना पहला मैच खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑफ स्पिनर ने अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभायी.

स्टीफन फ्लेमिंग ने वरुण चक्रवर्ती की तारीफ की

स्टीफन फ्लेमिंग ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वरुण चक्रवर्ती को खोने का मलाल हमें आज तक है. उसने कई साल हमें नेट पर परेशान किया. हम नीलामी में उसे खरीद नहीं सके. चक्रवर्ती को पंजाब किंग्स ने 2019 में आठ करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा और 2020 में केकेआर ने उसे चार करोड़ में खरीदने के बाद टीम में ही रखा है. रविवार को मिली हार के बारे में फ्लेमिंग ने कहा कि उनकी टीम हालात को बखूबी भांप नहीं सकी.

Also Read: SRH vs KKR IPL Highlights: केकेआर ने हैदराबाद को 5 रनों से हराया, वरुण चक्रवर्ती बने जीत के हीरो
बल्लेबाजी में खामी की वजह से हारी सीएसके

उन्होंने कहा कि हम हालात को पढ़ने में नाकाम रहे. बल्लेबाजों के लिये यह कठिन मैच था. विकेट में शुरुआत में काफी उछाल थी जो धीरे धीरे खत्म हो गयी. हम इन नये हालात में खेलना अभी भी सीख रहे हैं. चेन्नई की टीम दो साल बाद अपने घरेलू मैदान पर लौटी है. इस बीच केकेआर के सहायक कोच अभिषेक नायर ने रिंकू सिंह को किसी भी टीम के लिए आदर्श पैकेज बताया.

सीएसके की हार में चक्रवर्ती का बड़ा योगदान

उन्होंने कहा कि रिंकू स्पिन को बखूबी खेलता है. उसका प्रथम श्रेणी सत्र देखें तो रिंकू उन तीन चार खिलाड़ियों में से है जो पिछले दो तीन सत्र में कामयाब रहे हैं. उसे पता है कि इन हालात में कैसे खेलना है. घरेलू क्रिकेट में काफी चुनौतीपूर्ण पिचें मिलती है और मुझे खुशी है कि वह इतना कामयाब रहा है. रविवार के मैच में सीएसके की हार के पीछे चक्रवर्ती का बड़ा योगदान रहा है.

Next Article

Exit mobile version