MS Dhoni की चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में, गुजरात टाइटंस को 15 रनों से दी करारी शिकस्त

महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने हार्दिक पांड्या की टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस को 15 रनों से हराकर आईपीएल 2023 के फाइनल का टिकट कटा लिया है. गुजरात को एक और मौका मिलेगा. गुजरात की टीम 26 मई को एलिमिनेटर मुकाबले की विजेता टीम से भिड़ेगी.

By Agency | May 23, 2023 11:52 PM

महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को चेपॉक स्टेडियम में गुजरात टाइटंस को 15 रनों से हराकर आईपीएल 2023 के फाइनल में पहुंच गयी है. सीएसके रिकॉर्ड 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचने वाली टीम बनी है. टॉस हारकर धोनी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाये. सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने 60 और डेवोन कॉनवे ने 40 रनों का योगदान दिया. जवाब में गुजरात की टीम 157 के स्कोर पर ढेर हो गयी.

पहली बार ऑल आउट हुई है गुजरात की टीम

गुजरात टाइटंस की टीम इस टूर्नामेंट में पहली बार ऑल आउट हुई है. गुजरात की टीम अब दूसरे क्वालीफायर में लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच बुधवार को खेले जाने वाले एलीमिनेटर मुकाबले के विजेता से भिड़ेगी. गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 42 रन का योगदान दिया. राशिद खान ने आखिरी ओवरों में 16 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 30 रन की पारी खेलकर मैच का रोमांच बढ़ाया लेकिन यह टीम के लिए नाकाफी साबित हुआ.

Also Read: एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा के बीच सबकुछ ठीक नहीं! रीवाबा जडेजा के ट्वीट ने किया फैंस को हैरान
रवींद्र जडेजा ने की शानदार गेंदबाजी

चेन्नई के लिए रविंद्र जडेजा, महीश तीक्षणा, दीपक चाहर और मथीश पथिराना ने दो-दो जबकि तुषार देशपांडे ने एक विकेट लिया. रुतुराज ने सात चौके और एक छक्का लगाने के साथ डेवोन कॉनवे के साथ पहले विकेट के लिए 64 गेंद में 87 रन की साझेदारी की. कॉनवे हालांकि 34 गेंद में 40 रन की पारी के दौरान सहज नहीं दिखे. टीम को अजिंक्य रहाणे (10 गेंद में 17), अंबाती रायुडु (नौ गेंद में 17) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे. रविंद्र जडेजा ने आखिरी ओवरों में 16 गेंद में 22 रन की पारी खेली.


शमी और मोहित शर्मा ने चटकाये 2-2 विकेट

गुजरात टाइटंस के लिए मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने दो-दो जबकि दर्शन नालकंडे, राशिद खान और नूर अहमद ने एक-एक विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार लय में चल रहे शुभमन गिल ने तीसरे ओवर में चाहर के खिलाफ छक्का लगाकर हाथ खोला. इसी ओवर में ऋद्धिमान साहा चौका लगाने के बार इस गेंदबाज का पहला शिकार बने. छठे ओवर में गेंदबाजी के लिए आये महीश तीक्षणा ने हार्दिक पंड्या (आठ रन) को अपनी फिरकी में फंसाकर आउट किया.


डेविड मिलर को जडेजा ने किया आउट

जडेजा ने 11वें ओवर में शनाका और 13वें ओवर में डेविड मिलर (चार रन) का शिकार किया. चाहर के अगले ओवर में बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में गिल कोन्वे को कैच दे बैठे. बड़े शॉट लगाने वाले राहुल तेवतिया का टूर्नामेंट में खराब दौर जारी रहा और वह तीन रन बनाकर 15वें ओवर तीक्षणा की गेंद पर बोल्ड हुए. इसी ओवर में राशिद ने दो रन लेकर टीम के रनों का सैकड़ा पूरा किया. राशिद ने 16वें ओवर में पथिराना और 17वें ओवर में देशपांडे के खिलाफ छक्का और चौका जड़ा तो वहीं शंकर ने देशपांडे के खिलाफ छक्का लगाकर रन और गेंद का अंतर कम किया. लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाये.

Next Article

Exit mobile version